बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) लॉकडाउन (Lockdown) के इस दौर में लगातार लोगों की मदद करते दिखाई दिए हैं. फिर चाहे पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) में 25 करोड़ का दान हो या फिर कोरोना के खिलाफ लड़ रहे वारियर्स के लिए मदद करने की बात. अक्षय कुमार लगातार इस मुश्किल घड़ी में लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में अब खबर है कि अक्षय कुमार ने एक बार फिर दरियादिली दिखाते हुए सिने ऐंड टेलिविज़न आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (CINTAA) को 45 लाख रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाई है.
ABP न्यूज़ की खबर के मुताबिक अक्षय कुमार ने CINTAA को 45 लाख रुपये किए डोनेट किए है. जिससे मुश्किल में पड़े कलाकारों की मदद हो सके. तो वहीं सिने ऐंड टेलिविज़न आर्टिस्ट्स एसोसिएशन ने भी खुद से जुड़े 1500 कलाकारों के अकाउंट में 3000 हजार रुपए के हिसाब से ये राशि बांट दी है.
सिंटा के ज्वाइंट सेक्रेटरी अमित बहल ने ABP न्यूज़ को बताया कि अक्षय कुमार के आलावा ऋतिक रोशन ने भी 25 लाख रुपए डोनेट किए है. जिससे जरूरतमंद कलकारों के अकाउंट में ट्रांसफर किये गए हैं. जबकि विद्या बालन, शबाना आजमी, फरहान अख्तर, राजीव कपूर व रणधीर कपूर के परिवार ने 5-5 लाख रुपए की मदद की है. तो वहीं किकू शारदा, सुनील ग्रोवर, दीया मिर्जा, शरद केलकर, अली असगर, राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकारों ने भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.
जबकि कई नामी कलाकारों ने एसोसिएशन को आने वाले समय में मदद का भरोसा भी दिलाया है.