अजय देवगन ने कोविड-19 के केंद्र धारावी की मदद करने के लिए सभी से की अपील
अजय देवगन (Photo Credits: Facebook)

बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सभी से अपील की है कि वे मुंबई (Mumbai) में स्थित एशिया (Aisa) की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी के निवासियों के लिए दान करें, जो शहर में कोरोनावायरस महामारी का केंद्र बना हुआ है. अजय देवगन ने खुद 700 परिवारों की जिम्मेदारी ली है.

उन्होंने ट्वीट किया, "धारावी कोविड-19 का केंद्र बना हुआ है. कई नागरिक एमसीजीएम की मदद से दिन रात काम कर रहे हैं. कई एनजीओ की मदद से जरूरतमंद लोगों को राशन और हाइजीन किट्स उपलप्ध कराए जा रहे हैं. हम (एडीएफ) 700 परिवारों की मदद कर रहे हैं. मैं लोगों से विनती करता हूं कि आगे आए और डोनेट करें."

इससे पहले अजय देवगन (Ajay Devgn) ने समाज सेवा कर रहें सोनू सूद की तारीफ़ की थी, अजय ने ट्विटर पर उन्हें शाबासी देते हुए एक ट्वीट भी लिखा है. अपने इस ट्वीट में अजय ने कहा, "जिस तरह से आप प्रवासी मजदूरों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, ये काम अपने आप में बेहद सराहनीय है. आपको और ताकत मिले सोनू सूद." जिसके बाद सोनू सूद ने भी अजय देवगन का शुक्रिया अदा किया.