Panama Papers Leak Case: पनामा पेपर लीक मामले में ED ने Aishwarya Rai Bachchan को भेजा समन
ऐश्वर्या राय बच्चन (Photo Credits: Instagram)

नयी दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2016 के 'पनामा पेपर्स' लीक मामले में पूछताछ के लिए अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को समन भेजा है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

जाने माने अभिनेता अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या बच्चन (48) को दिल्ली में एजेंसी के समक्ष पेश होने को कहा गया है. जानकारी के मुताबिक, ऐश्वर्या को 20 दिसंबर को ईडी के सामने हाजिर होना होगा.

पनामा पेपर्स लीक का यह वैश्विक मामला सामने आने के बाद ईडी 2016 से इस संबंध में जांच कर रहा है. उसने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर उन्हें आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत 2004 से अपने विदेशी प्रेषण की जानकारी देने को कहा था.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐश्वर्या पर आरोप है कि उन्होंने विदेशों में अपने पैसे छुपाए हैं जिसे लेकर ईडी उनसे पूछताछ करना चाहती है. इससे पहले भी ईडी ने इस केस में उनके खिलाफ समन जारी किया था लेकिन अभिनेत्री ने दो अलग-अलग बार उनसे समय की मांग करते हुए अपनी हाजिरी को टाल दिया था.

(With Inputs from Bhasha)