सोनू सूद की तरह अब स्वरा भास्कर भी प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने में जुटी, दिल्ली से 1350 लोगों को बिहार और उत्तर प्रदेश भेजा
स्वरा भास्कर (Photo Credits : Instagram)

मुंबई (Mumbai) में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने में जुटे सोनू सूद (Sonu Sood) की इस कोशिश ने अब तक हजारों लोगों की उनके घर तक पहुंचाया है. सोनू दिन रात लोगों से संपर्क कर मुंबई से लोगों को उनके घर जाने में मदद कर रहें हैं. सोनू सूद की तरह ही अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भी प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने में जुट गई हैं. स्वरा भास्कर ने अब तक दिल्ली (Delhi) में फंसे यूपी और बिहार (Bihar) के लगभग 1350 लोगों को घर भेजा है. ABP की खबर के मुताबिक स्वरा भास्कर मजदूरों की परेशानी देखकर बेचैन हो उठी हैं. जिसके चलते अब एक्ट्रेस लोगों को उनके घर पहुंचने में मदद कर रही है,

दरअसल स्वरा भास्कर अपनी मां की खराब तबीयत के चलते हाल ही में मुंबई से दिल्ली पहुंची हैं. जहां मजदूरों की हाल देखकर वो खुद की शर्मिंदा महसूस करने लगी. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली सरकार से बात करके मजदूरों की टिकट दिलवाया है. यह भी पढ़े: सोनू सूद की दरियादिली देख दो बच्चों ने उनकी तारीफ में बना डाला गाना, इनका ये प्यारा वीडियो छू लेगा आपके दिल को

सोनू सूद की तरह साउथ के नामी अभिनेता प्रकाश राज भी आंध्रप्रदेश में फंसे  प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचने में मदद कर रहें हैं. जिसके लिए उन्होंने बस सेवा शुरू की. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपने फार्महाउस पर कई लोगों को रखा और उनके खाने पीने की व्यस्था की. देश में पिछले 2 महीने से लागू इस लॉकडाउन में सबसे बुरा हाल गरीब और मजदूरों का हुआ है.