VIDEO: रील नहीं Real लाइफ में भी हीरो है सोनू सूद! सोसाइटी में घुस आया सांप, एक्टर ने हाथों से पकड़कर किया रेस्क्यू, वीडियो आया सामने
Credit-(Instagram)

मुंबई, महाराष्ट्र: फिल्म एक्टर सोनू सूद फिल्मों में तो कमाल करते है, लेकिन वे रियल लाइफ में भी हीरो है. सोनू सूद की सोसाइटी में एक रैट स्नेक घुस आया था. एक्टर ने हाथों से उसका रेस्क्यू किया. इस दौरान उन्होंने हाथ से सांप को पकड़कर एक थैले में डाला और फिर उसे जंगल में छोड़ा. इस दौरान वे फैन्स से सावधान रहने की भी अपील करते हुए नजर आए. बता दें की सोनू सूद ने सांपों को पकड़ने की ट्रेनिंग ली है. दरअसल उनकी सोसाइटी में जब सांप घुस आया तो लोगों में हलचल मच गई और वे लोग डरने लगे. इस दौरान सोनू सूद पहुंचे और उन्होंने सही सलामत सांप का रेस्क्यू किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर सोनू सूद ने खुद शेयर किया है. ये भी पढ़े:Meerut Shocker: मेरठ जिले में किसान के घर से निकले 50 से ज्यादा जिंदा सांप, सभी को मारकर गड्डे में दबाया, गांव के लोगों में फैला डर (Watch Video)

एक्टर सोनू सूद ने किया सांप का रेस्क्यू

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

वीडियो में नजर आए सांप को पकड़ते हुए

सोनू सूद ने इस पूरे वाकये का एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वे सांप को सावधानी से अपने हाथों में पकड़ते नजर आते हैं. फिर वे उसे एक बैग में डालते हैं, जिससे उसे किसी सुरक्षित जगह छोड़ा जा सके. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा.

फैंस को जिम्मेदार बनने की सलाह

वीडियो के साथ सोनू ने फैंस को यह स्पष्ट संदेश भी दिया कि ऐसी परिस्थितियों में खुद कोशिश ना करें. उन्होंने बताया कि उन्हें सांपों को पकड़ने की ट्रेंनिंग प्राप्त है, इसलिए उन्होंने इसे सुरक्षित तरीके से संभाला. आम लोगों को उन्होंने वन्यजीव एक्सपर्ट की मदद लेने की सलाह दी.

सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफें

फैंस ने सोनू सूद के इस काम की खूब तारीफ की.एक यूजर ने लिखा, 'सिर्फ इंसानों के नहीं, अब जानवरों के भी मसीहा बन गए सोनू भाई!' वहीं दूसरे ने कहा, 'आप सच में रियल हीरो हैं, भगवान आपका भला करे.सोनू सूद को लोग केवल एक अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि जरूरतमंदों के साथी के रूप में पहचानते हैं. कोरोना महामारी के समय उन्होंने हज़ारों प्रवासी मजदूरों की मदद की थी. हाल ही में उन्हें इस सेवा कार्य के लिए 'मिस वर्ल्ड ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड' से नवाज़ा गया है.