Actress Suhani Bhatnagar Passes Away: आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में चाइल्ड आर्टिस्ट रहीं एक्ट्रेस सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया है. बीते कुछ दिनों से सुहानी का फरीदाबाद में इलाज चल रहा था. बताया जा रहा है कि गलत इलाज के चलते उनकी मौत हुई है. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को फरीदाबाद में होगा.
बताया जा रहा है कि कुछ वक्त पहले सुहानी भटनागर के पैर में चोट लगी थी. फ्रैक्चर के लिए उन्होंने इलाज करवाया. हालाकिं इलाज के दौरान इस्तेमाल किए गए उन दवाइयों से उन्हें साइड इफेक्ट होने लगे. जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस की बॉडी में फ्लूइड बनने लगा था, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है. सुहानी काफी वक्त से दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती थीं. उनका अंतिम संस्कार शनिवार को फरीदाबाद में होगा.
सुहानी ने फिल्म 'दंगल' में छोटी बबीता फोगाट का किरदार निभाया था. उनकी बेहतरीन अदाकारी को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था. 'दंगल' के बाद सुहानी भटनागर को टीवी के कई विज्ञापनों में भी देखा गया था. कुछ वक्त बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ पढ़ाई पर फोकस करने का फैसला लिया था.
#SuhaniBhatnagar, who played young #BabitaPhogat in #Dangal, passes awayhttps://t.co/cQbzFRBnsY pic.twitter.com/N5BW5OIxmn
— TIMES NOW (@TimesNow) February 17, 2024
फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के लिए सुहानी के निधन का समाचार एक बड़ा झटका है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. सुहानी के निधन से एक प्रतिभाशाली कलाकार का असमय चले जाना फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा नुकसान है. उनकी याद हमेशा फिल्म जगत में बनी रहेगी.