दिवंगत एक्टर इंदर कुमार की पत्नी का शाहरुख खान और करण जौहर पर बड़ा आरोप, कहा- पति का नंबर तक ब्लॉक कर दिया था
इंदर कुमार (Photo Credits: Instagram)

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद बॉलीवुड में काफी हलचल मची हुई है और फिल्म जगत में संघर्ष कर रहे कलाकारों के साथ भेदभाव को लेकर लोग खुलकर अपनी आवाज उठा रहे हैं. फेसबुक, ट्विटर और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर भाई-भातिजावाद (Nepotism) को लेकर बहस जारी है. ऐसे में सलमान खान, शाहरुख खान, करण जौहर समेत अन्य बड़े एक्टर्स और फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाया जा रहा है कि ये फिल्म इंडस्ट्री में हुनर नहीं बल्कि संपर्क के दम पर लोगों को काम देते हैं. अब दिवंगत एक्टर इंदर कुमार (Inder Kumar) की पत्नी पल्लवी सराफ (Pallavi Saraf) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और करण जौहर (Karan Johar) पर कई आरोप लगाए हैं.

पल्लवी ने उस वक्त को याद किया जब अपनी मौत से पहले इंदर कुमार काम के लिए दरबदर भटक रहे थे और लोगों से मदद की गुहार लगा रहे थे. उस दौरान पहले तो उन्हें काम देने का दिलासा दिया गया लेकिन बाद में उनके नंबर तक ब्लॉक कर दिए गए थे. पल्ली ने अपने फेसबुक पोस्ट में इस बात का खुलासा है.

पल्ली ने लिखा, "आज सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सभी लोग नेपोटिज्म पर बात कर रहे हैं. उनकी तरह मेरे पति ने भी अपने दम पर नाम कमाया था. 90 के दशक में उनका करियर काफी सफल था. अपने निधन से कुछ ही समय वो करण जौहर से काम मांगने गए थे. वैसे वो छोटे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे लेकिन वो एक बड़ी फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने करण से मदद मांगी. तब मैं भी वहीं थी."

ये भीं पढ़ें: इंदर कुमार की ‘आत्महत्या’ वाले वीडियो पर पत्नी पल्लवी ने किया खुलासा

पल्लवी ने बताया, "करण के दफ्तर में हमने दो घंटे तक इंतजार किया. उनकी मेनेजर गरिमा ने जानकारी दी कि वो बिजी हैं. इसके बाद जब वो बहार आए तो उन्होंने कहा कि गरिमा से टच में रहें. इसके बाद गरिमा ने कहा कि उनके पास इंदर के लिए कोई काम नहीं है. इसके बाद हमने लगातार 15 दिनों तक उन्हें फोन किया और हमें दिलासा दिया गया. अंत में हमारा नंबर तक बंद ब्लॉक कर दिया गया."

पल्लवी ने बताया कि कुछ एस अहि किस्सा शाहरुख खान के साथ भी हुआ. उन्होंने लिखा, "शाहरुख से उनकी मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि वो हफ्ते में फोन करेंगे. लेकिन अभी के लिए उनके पास भी काम नहीं है. ये बात फिल्म 'जीरो' के सेट की हिया. इसके बाद हमें कहा गया कि हम उनकी मेनेजर पूजा से संपर्क में रहें. लेकिन उसने भी गरिमा की तरह ही हमें बाद में ब्लॉक कर दिया. क्या आप सोच सकते हैं कि इतने बड़े प्रोडक्शन हाउस के पास काम नहीं होगा? करण ने तो ये तक कह दिया कि वो केवल स्टार्स के साथ काम करते हैं.

पल्लवी ने अपने पोस्ट में कहा कि इस तरह से वंशवाद के आधार पर कम मिलने पर रोक लगना चाहिए और सरकार को भी इसे लेकर सख्त होना चाहिए. आपको बता दें कि इंदर कुमार ने 90 के दशक में कई पॉपुलर फिल्मों में काम किया. इसके अलावा सलमान खान की हिट फिल्म 'वॉन्टेड' में भी उन्होंने उनके दोस्त का रोल निभाया था.