Hema Malini और Dharmendra की बेटी अहाना ने दिया जुड़वां बच्चियों को जन्म, ये हैं इंडस्ट्री के 5 सेलेब्स जिनके हैं जुड़वां बच्चे
धर्मेंद्र, हेमा और अहाना (Image Credit: Instagram)

हाल ही धर्मेंद्र-हेमा मालिनी (Hema Malini-Dharmendra) एक बार फिर नाना-नानी बन गए हैं. हेमा मालिनी की बेटी अहाना ने जुड़वां बेटियों को जन्म दिया है. ऐसे में पूरा परिवार ख़ुशी से फूला नहीं समा रहा है. आखिर घर में दो दो नन्ही परियों का आगमन जो हुआ है. इस बात की जानकारी अहाना ने अपने सोशल मीडिया पर दी. अहाना देओल ने लिखा कि हमें अपनी जुड़वां बेटियों अस्त्रिया और आदिया के बारे में बताते हुए खुशी हो रही है. जिसके बाद तमाम फैंस उन्हें बधाई देते दिखाई दिए. लेकिन आपको बता दे कि ये बॉलीवुड का पहला ऐसा परिवार नहीं है जहां जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया है. इससे पहले भी कई सेलेब्स के घर जुड़वां बच्चे जन्म ले चुके हैं.

तो चलिए जानते है वो उन 5 सितारों के बारें में जिनके घर जुड़वां बच्चे हुए हैं.

संजय दत्त-मान्यता दत्त

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

बॉलीवुड के संजू बाबा की ख़ुशी का उस दिन ठिकाना नहीं रहा जब उनकी पत्नी मान्यता दत्त ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. 21 अक्टूबर 2010 को मान्यता ने इकरा और शहरान को जन्म दिया था. दोनों की ढेरों तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहती हैं.

करण जौहर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

बॉलीवुड के नामी फिल्ममेकर करण जौहर ने भले ही शादी ना की हो लेकिन उन्हें सरोगेट मदर के जरिए जुड़वां बच्चे मिले. करण ने अपने बेटे का नाम जहां पिता यश के नाम पर रखा वहीं बेटी का नाम अपनी मां हीरू के नाम को उल्टा कर रूही रखा है. करण अपने बच्चों के साथ काफी टाइम बिताते हैं. सोशल मीडिया पर कई बार उन्हें बच्चों के फोटो और वीडियो पोस्ट करते देखा जा सकता है.

कश्मीरा शाह – कृष्णा अभिषेक

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kashmera Shah (@kashmera1)

टीवी इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ी कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह ने भी पैरेंट्स बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया. जिसके बाद इन्हें जुड़वां बच्चे हुए. दोनों अपने बेटों के साथ कई बार टाइम स्पेंड करते नजर आ जाते हैं.

शत्रुघन सिन्हा - पूनम सिन्हा

बीते जमाने के नामी एक्टर शत्रुघन सिन्हा दो जुड़वां बेटों के पिता है. सोनाक्षी छोटे इन दोनों भाइयों के नाम लव और कुश हैं. जिसमें लव सिन्हा ने फिल्म सदियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी.

करणवीर बोहरा- टीजे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Karanvir Bohra (@karanvirbohra)

टीवी दुनिया के नामी एक्टर करणवीर बोहरा और टीजे जब 19 अक्टूबर 2016 को पैरेंट्स बने तो उनके लिए मौका डबल सेलिब्रेशन का था. टीजे ने जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया था. दोनों अपनी बच्चियों के बेहद करीबी हैं और उनके साथ कई बार टाइम स्पेंड करते दिखाई दे जाते हैं.