चंद्रयान मून लैंडर 'विक्रम' (Chandrayaan Moon Lander Vikram) का जमीने स्टेशन के साथ संपर्क टूटने के चलते इस मिशन को लगभग फैल माना जा रहा है. बीते रात इस मिशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) समेत सभी की निगाहें इसरो (ISRO) पर टिकी हुईं थी और उसके वैज्ञानिक इस मिशन को लेकर पूरी तरह से डटे हुए थे. मून लैंडर के साथ संपर्क टूटने के बाद इसरो के वैज्ञानिकों समेत देशभर में इसे लेकर दुख है. लेकिन पीएम मोदी (PM Modi) ने इस स्थिति में सभी का हौंसला बढ़ाते हुए इसरो के काम की प्रशंसा की और कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने भी इसरो के इस मिशन को लेकर उन्हें शाबासी दी. इन सेलेब्स ने ट्विटर के माध्यम से अपनी बात राखी. पढ़ें ये ट्वीट्स.
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh): हम जरूर जीतेंगे!!! भविष्य उनका साथ देता है जो अपने सपनों पर विश्वास रखते हैं. हम इसरो की टीम पर गर्व करते हैं क्योंकि आज जो उन्होंने हासिल किया है वो किसी से कम नहीं है. जय हिंद.
We shall over come!!!!! Future belongs to those who believe in the beauty their dreams!! We are incredibly proud of the entire team of @isro - what was achieved today was no small feat. #JaiHind https://t.co/ktuJjb9ozx
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) September 6, 2019
अनुपम खेर (Anupam Kher): आगे बढ़ो चंद्रयान 2, दुनियाभर के भारतीय आपके साथ हैं. अपने दुसरे ट्वीट में अनुपम ने लिखा, "गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले!!! बढ़िया काम किया इसरो, हमें आप पर गर्व है.
Go... #Chandrayan2... Go. Indians all over the world are with you.🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳 @isro
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 6, 2019
गिरते हैं शहसवार ही मैदान-ए-जंग में, वो तिफ्ल क्या गिरे जो घुटनों के बल चले!!!
Well done @isro. We are proud of you.🙏🇮🇳
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 6, 2019
अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha): उम्मीद है वो संपर्क एक बार फिर हासिल कर लें. इतने सारे लोगों की मेहनत और दुआएं. ये जरूर होगा मुझे विश्वास है. बढ़िया काम किया इसरो.
Damn.... I hope they can restore communication. Hard worK of so many and prayers of so many. It’ll happen. BELIEVE!!! Well done ISRO.
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 6, 2019
चंद्रयान-2 मून लैंडर 'विक्रम' से संपर्क टूटने के बाद इसरो चीफ के सिवान बेहद हताश हो गए और फूट-फूटकर रोने लगे जिसके बाद पीएम मोदी ने उन्हें गले से लगाकर उन्हें आश्वासन दिया.
#WATCH PM Narendra Modi hugged and consoled ISRO Chief K Sivan after he(Sivan) broke down. #Chandrayaan2 pic.twitter.com/bytNChtqNK
— ANI (@ANI) September 7, 2019
इंटरनेट पर आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इस मिशन को लेकर इसरो के वैज्ञानिकों ने कितनी मेहनत की थी और अब वो किस हद तक दुखी हैं.