Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में आए अब विकास गुप्ता, लगा दी पारस छाबड़ा की क्लास
विकास गुप्ता (Image Credit: Colors/Instagram)

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में इस समय लगभग आधे से ज्यादा घर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के खिलाफ चल रहा हैं. जबकि असीम रियाज हमेशा की तरह सच्चे दोस्त बनकर सिद्धार्थ के साथ खड़े हैं. लेकिन टास्क के दौरान हुई छीना-झपटी के बाद जिस तरह से पारस छाबड़ा (Paras Chabra) और माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) ने सिद्धार्थ को 40 साल का बुड्ढा कहकर अपना गुस्सा उतारा. उससे बिग बॉस के पूर्व सदस्य रहे विकास गुप्ता (Vikas Gupta) भी अपसेट हैं. ऐसे में अब विकास ने सोशल मीडिया पर पारस छाबड़ा की क्लास लगाईं है.

घर के अंदर उम्र को लेकर किए गए कमेंट पर विकास गुप्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सिर्फ इसलिए की कोई आपसे उम्र में बड़ा या छोटा है, शायद दूसरे इंसान की तरह अभी सफल नहीं हो पाया है. लेकिन आपके साथ बिग बॉस के सेम प्लेटफॉर्म पर मुकाबला कर रहा है. सो घर में दूसरों से बेहतर दिखने के लिए कृपया उम्र और स्टेट्स को बीच में ना लाए. कुछ भी बोलना है बस.

वैसे आपको बता दे कि काम्या पंजाबी और गौहर खान भी पारस और माहिरा के इस बयान की आलोचना कर चुके हैं. काम्या ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि 'ओह हो पारस के हिसाब से 40 साल के लोग बूढ़े होते हैं. पता नहीं अपने मां-बाप को क्या बोलेगा? शो के होस्ट सलमान खान को क्या कहेंगे ये?'

तो वहीं रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी की एक बार फिर घर में वापसी हो चुकी है. घर में इनकी एंट्री के बाद से ही सिद्धार्थ के खिलाफ सभी सदस्य एक बार फिर पूरी तरह से चार्ज हो गए हैं.