Bigg Boss 13 Winner Controversy: सलमान खान (Salman Khan) के सबसे हिट टीवी शो 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के विजेता की घोषणा कर दी गई और यहां सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) ने बाजी मारी. इस शो में टॉप 2 में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज (Asim Riaz) थे. दोनों की काफी जबरदस्त फैन फॉलोविंग थी और ऐसे में इन दोनों के बीच विनर्स ट्रॉफी को लेकर कांटे की टक्कर थी. अब सिद्धार्थ के विनर बनने के बाद इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक नया विवाद उभरता हुआ नजर आ रहा है. शो के मेकर्स पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने विजेता के चयन में गड़बड़ी की है और सिद्धार्थ-असीम को यहां बराबर के वोट्स मिले थे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral) हो रहा है और दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बिग बॉस 13 के कंट्रोल रूम का है. इसमें कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ असीम को एक समान वोट्स मिले हैं. ये भी पढ़ें: Bigg Boss 13 Grand Finale: Salman Khan ने Sidharth Shukla को बताया विनर
What is this @ColorsTV ? We can hear one of the executives saying “Votes Equal the” “mere haath me tha” As usual it’s just ANOTHER proof of how biased Colors . And trophy colour change blue to black because Siddharth wearing black dress#PublicKaWinnerAsim pic.twitter.com/auxGF4u2vY
— Nadeem Khan (@Nadeemkofficial) February 16, 2020
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान के विनर अनाउंस करने से पहले ही एक महिला कह रही हैं कि इक्वल वोट्स हैं. इस वीडियो को ट्विटर पर एक यूजर ने शेयर किया है जो काफी वायरल भी हो रहा है.
इसी वजह से ट्विटर पर '#BiasedBiggBoss13', '#FixedWinnerShukla' and '#PublicKaWinnerAsim' जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करवा कर फैंस शो के मेकर्स की निंदा कर रहे हैं. हालांकि इस विषय को लेकर एबीपी लाइव से हुई बातचीत में असीम ने कहा, "कुछ भी ऐसा नहीं है. फिक्स्ड कुछ भी नहीं होता. ऑडियंस के प्यार की वजह से मैं यहां तक पहुंचा और वो (सिद्धार्थ) भी जीता है."