बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) बतौर वाइल्ड कार्ड (Wild Card) घर में एंट्री करने जा रहे हैं. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि खेसारी की एंट्री के बाद घर का माहौल थोड़ा संगीतमय हो जाएगा. क्योंकि भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) में खेसारी लाल यादव का डंका बजता है और अपने गानों से वो किसी को भी झूमने पर मजबूर कर सकते हैं. ऐसे में उनके फैंस की निगाहें बिग बॉस पर जरूर टिकी रहेगी. क्योंकि बिहार का ये छोरा जब बिग बॉस में होगा तो कैसा धमाल मचाता है ये हर कोई देखना चाहेगा.
बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रहे खेसारी को आज बिहार (Bihar) और यूपी (UP) के लोग बखूबी जानते हैं. लेकिन आज से 8 साल पहले तो भोजपुरी इंडस्ट्री में भी उनकी कोई पहचान नहीं थी. खेसारी जीरो से हीरो शख्स के तौर पर परफेक्ट उदाहारण है. बिहार के सिवान (Siwan) में एक साधारण से परिवार में जन्मे खेसारी और उनके भाइयों का जीवन बेहद ही गरीबी में बिता है. उनके पिता परिवार का खर्च चलाने के लिए चने बेचा करते थे. एक नई पैंट मिलने पर उनके 7 भाई उसे पहना करते थे.
लेकिन आज आलम कुछ और है साल 2012 में भोजपुरी फिल्म साजन चले ससुराल से कदम रखने वाले खेसारी लाल यादव उस मुकाम पर है. जहां उनकी एक झलक के लाखों लोग दीवाने हैं. तो ऐसे में आइए देखते है खेसारी को 5 टॉप भोजपुरी गाने जिसके दम पर वो गर्दा उड़ा चुके हैं.
ठीक हैं
मिलते मरद हमके भूल गईलू
जवानियां में घून लग जाई
पागल बनाइबे
लव कला सब होई
सो उम्मीद करे कि भोजपुरी सिनेमा की तरह खेसारी अब बिग बॉस 13 के जरिए अपनी इस पहचान को और भी बढाए और लोगों को जमकर एंटरटेन करे.