Bigg Boss 13 Day 10 Highlights: सलमान खान (Salman Khan) के शो 'बिग बॉस सीजन 13' (Bigg Boss 13) के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि फीमेल कंटेस्टेंट्स कोएना मित्रा, रश्मि देसाई, दलजीत कौर और शहनाज गिल नोमिनेट हो जाती हैं. इसी के साथ रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच किचन में लड़ाई भी होती है. बता दें कि इस बार शो में कोएना मित्रा, रश्मि देसाई, दलजीत कौर, शहनाज गिल, असीम रियाज, सिद्धार्थ डे, देवोलीना भट्टाचार्जी, आरती सिंह, माहिरा शर्मा, शेफाली बग्गा, पारस छाबड़ा और अबू मालिक ने हिस्सा लिया है. आइये अब देखते हैं कि इसके आज के एपिसोड में क्या खास चीजें देखने को मिली हैं.
शहनाज गिल और पारस छाबडा एक दूसरे के आगे गेम को चुनते हैं
रानी नंबर. 1 टास्क में पारस शेफाली (Shefali Bagga) पर आरोप लगाते हैं कि उन्होंने शहनाज का ब्रेन वॉश किया है. इसके बाद पारस (Paras Chhabra) और शहनाज (Shehnaaz Gill) झगड़ पड़ते हैं और एक दूसरे बात न करने की ठान लेते हैं. वहीं आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) रश्मि देसाई (Rashami Desai) के बारे में बात करते नजर आते हैं. ये सभी उनके किचन में हुए झगड़े के बारे में बात करते हैं. सिद्धार्थ यहां भावुक हो उठते हैं लेकिन आरती उन्हें गेम पर ध्यान देने की सलाह देती हैं. पारस और आरती भी टास्क को लेकर बात करते हैं और शहनाज कहती हैं कि वो बस अपना गेम खेल रही हैं.
टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने की इच्छा जताती हैं शहनाज गिल
कोएना मित्रा को लगता है कि घर में सब फेक हैं और इसलिए वो अकेले ही इस गेम को खेलने का फैसला करती हैं. शहनाज को लेकर पारस चिढ़े हुए नजर आते हैं. शहनाज और सिद्धार्थ रश्मि और माहिरा को नोमिनेट करने का फैसला करते हैं. पारस आरती को सलाह देते हैं कि हर बार सही बनने की बजाय वो सिर्फ अपना गेम खेलें. आरती सोचती हैं कि सभी को कोएना से डर लगता है. शहनाज अपने ड्रामा से सिद्धार्थ शुक्ला का मनोरंजन करती हैं. वो कहती हैं कि वो टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ काम करना चाहती हैं.
पॉट टास्क को लेकर शहनाज-माहिरा, कोएना-आरती के बीच होती है लड़ाई
टास्क में, शहनाज मानती हैं कि माहिरा ने उनका दिल तोड़ दिया है और इसलिए वो उनका पॉट स्विमिंग पूल में फेंक देती हैं. पारस पूल में कूद जाते हैं. इसके बाद माहिरा और शहनाज के बीच जमकर झगड़ा होता है. शेफाली शहनाज का पक्ष लेती हैं तो माहिरा पारस के साथ मिलकर उनसे लड़ने का फैसला करती हैं. यहां ये फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम को लेकर एक दूसरे से लड़ते हैं. दलजीत माहिरा को पीछे हटने की सलाह देती हैं तो वहीं रश्मि भी शहनाज को शांत होने को कहती हैं. इसके बाद आगे के टास्क में, आरती (Arti Singh) कोएना के पॉट को स्विमिंग पूल में फेंक देती हैं. कोएना खुद को डिफेंड करती हैं और आरोप लगाती हैं कि वो शुक्ला के सामने भीक मांग रहीं थी.
शहनाज रश्मि देसाई के पॉट को फेंकती हैं पूल में
टास्क के दौरान शहनाज रश्मि देसाई के पॉट को पूल में फेंक देती हैं. पारस और शहनाज के बीच माहिरा को लेकर बात होती है जहां वो उन्हें महिरा से सुलह करने को कहते हैं. रश्मि कहती हैं कि वो शहनाज के बर्ताव से बेहद दुखी हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी बनी पहली क्वीन
सिद्धार्थ डे रश्मि देसाई को चाभी सौंपते हैं. वो आरती के पॉट को स्विमिंग पूल में फेंक देती हैं. सिद्धार्थ शुक्ला के साथ हुई लड़ाई को लेकर भावुक हो जाती हैं रश्मि देसाई. देवोलीना दलजीत के पॉट को पूल में फेंकती हैं. टास्क के अंत मे देवोलीना क्वीन के तौर पर चुनी जाती हैं और नॉमिनेशन से भी बच जाती हैं. उन्हें स्पेशल सुविधाएं मिलती हैं जैसे क्वीन का बाथररूम और एक हफ्ते तक घर के कामों से छुट्टी. इसमें घरवाले भी उनका समर्थन करते हैं.