Holi 2025: भोजपुरी सितारों पर चढ़ा होली का रंग, मोनालिसा, नेहा मलिक और अक्षरा सिंह ने जमकर किया सेलिब्रेशन (View Pics and Watch Video)
Holi 2025, Monalisa, Neha Malik (Photo Credits: Instagram)

Holi 2025: रंगों का त्योहार होली पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया है और भोजपुरी इंडस्ट्री के सितारों ने भी इसे पूरे जोश और मस्ती के साथ सेलिब्रेट किया. भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने अपने पति के साथ होली खेली, जबकि नेहा मलिक और अक्षरा सिंह ने भी अपने खास अंदाज में इस त्योहार का आनंद उठाया. इन सभी सितारों ने सोशल मीडिया पर अपनी होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

पति के साथ मोनालिसा की होली

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ग्लैमरस अदाकारा मोनालिसा ने इस साल होली का जश्न अपने पति विक्रांत सिंह के साथ मनाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली की रंगीन तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं. मोनालिसा के फैंस उनकी इन तस्वीरों पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं और उनकी होली सेलिब्रेशन को खूब पसंद कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

नेहा मलिक का होली धमाल

भोजपुरी और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी खूबसूरती और बोल्ड अंदाज के लिए मशहूर नेहा मलिक ने भी इस बार होली को खास अंदाज में मनाया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रंगों में सराबोर नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर होली का गुलाल और खुशी साफ झलक रही है. नेहा की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nehhaa Malik (@nehamalik335)

अक्षरा सिंह ने उड़ाया गुलाल

भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी अपने अनोखे अंदाज में होली का जश्न मनाया. व्हाइट कुर्ती पहनकर गुलाल उड़ाते हुए अक्षरा ने अपने दोस्त के साथ जमकर मस्ती की. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जब 2 बिहारी मिलते हैं, तो जगह जो भी हो, रंग गुलाल हो जाता है." उनके इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर कमेंट कर रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara singh (@singhakshara)

भोजपुरी सितारों की होली इस बार भी बेहद खास रही. मोनालिसा, नेहा मलिक और अक्षरा सिंह ने अपने होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस को भी इस जश्न में शामिल कर लिया. फैंस इनकी होली पोस्ट्स पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और लाइक्स और कमेंट्स की बौछार कर रहे हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार्स भी किसी सेलेब्रिटी पार्टी से कम होली नहीं मनाते.