BeerBiceps Controversy Video: रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें BeerBiceps के नाम से जाना जाता है, एक बार फिर विवादों में हैं. हाल ही में सैमय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में उनकी एक टिप्पणी ने इंटरनेट पर खलबली मचा दी. विवादित सवाल, जो "क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर सेक्स करते देखना पसंद करेंगे - या आप एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?" था, ने लोगों को खासा नाराज कर दिया है.
क्या है पूरा मामला?
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में रणवीर एक कंटेस्टेंट से यह सवाल पूछते नजर आते हैं. इस दौरान शो के होस्ट और क्रिएटर सैमय रैना ने इसे रोका नहीं, बल्कि इसे मजाक के तौर पर लिया. इस एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी और कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखिजा (The Rebel Kid) भी शामिल थे. रणवीर की यह टिप्पणी, विशेषकर उनकी पहले की सेक्स और इंटिमेसी पर की गई बातों के मद्देनजर, लोगों को काफी आपत्तिजनक लगी है. नेटिज़न्स ने सोशल मीडिया पर BeerBiceps को जमकर आड़े हाथों लिया और उनकी टिप्पणी को अश्लील और असंवेदनशील बताया.
इंडियाज गॉट लेटेंट: विवादों का गढ़
सैमय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ अक्सर विवादों में घिरा रहा है. इससे पहले दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन पर टिप्पणी या अरुणाचल प्रदेश के लोगों पर किए गए मजाक को लेकर भी शो की कड़ी आलोचना हो चुकी है. लोगों का कहना है कि यह शो कॉमेडी के नाम पर निचले स्तर की अश्लीलता को बढ़ावा दे रहा है.. नेटिज़न्स का यह भी सवाल है कि आखिर ऐसा कौन सा स्तर आ गया है जहां पेरेंट्स की सेक्स लाइफ जैसे विषय पर बातें करना कॉमेडी समझा जाने लगा है. सोशल मीडिया पर BeerBiceps को लेकर लोग बंट गए हैं. एक वर्ग जहां उन्हें सपोर्ट कर रहा है, वहीं अधिकतर लोग उनकी टिप्पणी की आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता को बढ़ावा देना गलत है."
लेखक नीलेश मिश्रा ने कुछ गंभीर शब्द कहे हैं
“Would you rather watch your parents have sex for the rest of your life — or would you join in once and stop it forever?”
Meet the perverted creators who are shaping our country’s creative economy. I am sure each one has a following of millions.
This content is not designated as… https://t.co/UjwKyPIhJQ
— Neelesh Misra (@neeleshmisra) February 9, 2025
Many people were questioning the current Indian comic scenes
I feel bad for Gen Z coz they'll never know what real humor is. they're listening to these unfunny cringe dehatis who think comedy is just abuse, dragging family and making fun of sensitive issues. https://t.co/c9lt5h6VCV
— π (@nofaith3xists) February 9, 2025
इंटरनेट 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के पिछले विवादों को नहीं भूला
India’s Got Latent should rename itself India’s Got No Shame. Incest jokes? Cheap humour? Sexist slurs? Mocking disabled ppl? This ain’t ‘dank' it’s just pathetic, a circus of cringe. And people are hyping it up? Standards are in the gutter seriously.
#indiagotlatent https://t.co/cqojfmsgXH
— Shreshtha B (@ShreshthaBhada1) February 9, 2025
लोगों ने रणवीर के पॉडकास्ट पर उनके कथित नकली व्यक्तित्व को भी उजागर करने में देर नहीं लगाई
No amount of fake talks of spirituality can hide the reality. mask was always going to come off. It came early. https://t.co/A6t0EVpu8t
— ▲ (@CaughtAtGully) February 9, 2025
और दिन के अंत में, सभी ने सच को सच कहा
Ranveer allahbadia video is beyond offensive. Rape jokes or incest jokes, there no ‘just a joke’ excuse here!
If it’s public, it’s everyone’s business. The one who said it,who laughed& the ones who allowed it, all guilty. #Beerbiceps #RanveerAllahbadia
— Dr.Bhavesh Varandani (@11GoGetter11) February 9, 2025
इस विवाद ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि भारत में कंटेंट क्रिएटर्स और प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी कहां है. क्या केवल ऑडियंस का मनोरंजन और व्यूज पाना ही लक्ष्य है, या कोई नैतिक सीमा भी होनी चाहिए? रणवीर इलाहाबादिया के सवाल ने यह चर्चा शुरू कर दी है कि भारत की क्रिएटिव इकोनॉमी किस दिशा में जा रही है.













QuickLY