अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की फिल्म 'बदला' (Badla) का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को काफी पसंद आया था और सब इस सस्पेंस थ्रिलर को देखने के लिए उत्सुक थे. आज फिल्म 'बदला' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस वक्त हम सुजॉय घोष (Sujit Ghosh) द्वारा निर्देशित इस फिल्म के प्रेस शो में मौजूद है और आपके लिए इस फिल्म के पहले हाफ का रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म का पहला हाफ खत्म हो चुका है और हम आपको यह बताना चाहेंगे कि यह फिल्म सस्पेंस और थ्रिल से भरी हुई है. फिल्म में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू का अभिनय शानदार है. बीच में ऐसे भी मौके हैं जब अमिताभ बच्चन के डायलॉग आपको हंसाते भी है. फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर भी शानदार है. सुजॉय घोष मिस्ट्री फिल्म्स बनाने में माहिर है और इस बार भी उनका निर्देशन काबिले तारीफ है. पहला हाफ देखने के बाद दूसरे हाफ के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है. अब देखना होगी की दूसरा हाफ प्रभावित करता है कि नहीं.
हमें उम्मीद है कि फिल्म 'बदला' का यह क्विक रिव्यू आपको पसंद आया होगा. इस फिल्म की पूरी समीक्षा के लिए लेटेस्टली हिंदी के साथ बनें रहे.