
Anil Kapoor in King: शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'किंग' को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है. रिपोर्ट के मुताबिक इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म में अनिल कपूर की एंट्री हो गई है. अनिल कपूर फिल्म में शाहरुख खान के मेंटर और हैंडलर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिल्म 'किंग' में शाहरुख खान एक असैसिन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में अनिल कपूर का किरदार उनके मिशन को गाइड करता हुआ दिखाई देगा. मेकर्स ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया है कि फिल्म की शूटिंग 18-20 मई 2025 के बीच मुंबई में शुरू होगी. इसके बाद यूरोप में इंटरनेशनल शेड्यूल की प्लानिंग है.
इस फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष कर रहे हैं और इसका निर्माण मार्फ्लिक्स पिक्चर्स और रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है. फिल्म में शाहरुख की बेटी सुहाना खान की भी अहम भूमिका है, जिससे उनके बॉलीवुड करियर को नई उड़ान मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
'किंग' में अनिल कपूर की एंट्री:
View this post on Instagram
फिल्म 'किंग' की स्टारकास्ट में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अरसद वारसी और जयदीप अहलावत जैसे नाम भी शामिल हैं. फिल्म की कहानी, एक्शन और इमोशन के जबरदस्त मिक्स के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने को तैयार है. अब देखना यह होगा कि इस गुरु-शिष्य की जोड़ी बड़े पर्दे पर दर्शकों को कितना इम्प्रेस करती है.