करवा चौथ (Karwa Chauth) के मौके पर हर सुहागन औरतें अपने पति की लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं. आज करवा चौथ ऐसे में अब अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने अपनी पत्नी सुनीता (Sunita Kapoor) का शुक्रिया किया है. दरअसल 62 साल की उम्र में भी अनिल कपूर की फिटनेस (Fitness) लाजवाब है. उनके लुक से उनकी उम्र को लेकर कोई भी धोखा खा जाए. अपनी इस जबरदस्त फिटनेस के लिए अनिल कपूर ने पत्नी का धन्यवाद किया है.
अनिल कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वो 100 मीटर की दौड़ लगा रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अनिल कपूर ने लिखा- तुम्हारे प्यार, प्रार्थना और उपवास के कारण मैं आज इतनी तेजी से भाग सकता हूं और हर दिन हेल्थी हूं. हैप्पी करवा चौथ सुनीता कपूर. यह भी पढ़े: अनिल कपूर ने चुराए बेटे के जूते, सोशल मीडिया पर देखिए ये मजेदार वीडियो
अनिल कपूर के इस पोस्ट के देखने के बाद वरुण धवन, बिपाशा बासु और फरहान अख्तर ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. वर्क फ्रंट की बात करे तो अनिल कपूर मलंग और तख़्त जैसी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं.