पिछले कई दशकों से अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को अब दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड (Dadasaheb Phalke Award) से नवाजा जाएगा. कल यानी मंगलवार को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (I&B Minister Prakash Javadekar) ने इस बात का ऐलान किया कि अमिताभ बच्चन को सर्वसम्मति से दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित करने के लिए चुना गया है. इस ऐलान के बाद महानायक अमिताभ बच्चन सहित उनका पूरा परिवार भी खुशी से फूला नहीं समा रहा है. एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करके अपनी खुशी जाहिर की है. वहीं उनके बेटे अभिषेक (Abhishek Bachchan) और बेटी श्वेता बच्चन नंदा ने सोशल मीडिया पर बधाई दी.
अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़ते हुए तस्वीर शेयर की. जिसके साथ उन्होंने लिखा- ''कृतज्ञ हूं मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद... मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूं.'' यह भी पढ़े: प्रयागराज से आई कंटेस्टेंट से मिल अमिताभ बच्चन भी पड़े सोच में, अजब-गजब बातें सुन बिग बी की बोलती हुई बंद
T 3298 - There is a paucity of words searching a response .. for the generosity of words that pour in ..
I am but deeply grateful and most humbled .. my sincerest gratitude ..
कृतज्ञ हूँ मैं , परिपूर्ण , आभार और धन्यवाद ... मैं केवल एक विनयपूर्ण , विनम्र अमिताभ बच्चन हूँ pic.twitter.com/ESfV7ms6fZ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 24, 2019
इसके साथ ही अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा ने भी अपनी खुशी जाहिर की.
Overjoyed and so, so proud! #ProudSon 🙏 https://t.co/bDj4kNaVhS
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 24, 2019
आपको बता दे कि अमिताभ बच्चन ने पांच दशकों के अपने करियर के दौरान भारतीय फिल्मों के सबसे मान्यता प्राप्त आइकन के रूप में उन्होंने विश्व में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने फिल्मी दुनिया में अपनी शुरुआत 'सात हिंदुस्तानी' फिल्म से की जिसमें सात नायकों में से एक वह भी थे. इसके बाद उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 'आनंद' में काम किया. लेकिन उन्हें पहचान मिली प्रकाश मेहरा की 1973 में आई सुपरहिट फिल्म 'जंजीर' से, इसके बाद उन्होंने मुड़ के पीछे नहीं देखा। इसी फिल्म के बाद से उनके 'एंग्री यंग मैन' रूप का जन्म हुआ.
अमिताभ बच्चन का मतलब प्रशंसकों के लिए अलग-अलग है. कुछ के लिए वह 'दीवार', 'जंजीर', 'डॉन' और 'शोले' वाले मुख्य किरदार के अभिनेता है. तो वहीं कुछ के लिए उनकी पहचान नेशनल अवार्ड जीतने वाली फिल्में 'ब्लैक', 'पा' और 'पीकू' के अभिनेता की है.
बॉलीवुड और प्रशंसक के बिग बी ने स्टाडम के शिखर पर पहुंचने से लेकर अपने दिवालियापन के दिनों तक और फिर वहां से वापस आकर विशाल बनने तक सब देखा है.
(आईएएनएस इनपुट)