
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो केबीसी (Kaun Banega Crorepati) जीतना मजेदार है उसका हिस्सा बनने वाले कंटेस्टेंट भी उतने की रोचक होते हैं. लेकिन कई बार तो शो में ऐसे भी कंटेस्टेंट आ जाते है जिनके सामने महानायक की भी बोलती बंद हो जाती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर होने जा रहा हैं. दरअसल केबीसी 11 (KBC 11) के आने वाले एपिसोड में उषा यादव (Usha Yadav) नामक प्रतियोगी हॉट सीट पर बैठने जा रही हैं. उषा भी अमिताभ बच्चन के शहर इलाहाबाद यानी प्रयागराज (Prayagraj) से आती हैं. अपने शहर की कंटेस्टेंट को देख बिग बी भी काफी खुश हुए.
हालांकि हॉट सीट पर बैठते ही जब उषा यादव ने बोलना शुरू किया तो अमिताभ बच्चन भी देखते रह गए. उषा की बातों के आगे बिग बी भी एक नहीं चलती और वो भी कई बार उन्हें सुनते दिखाई दिए. उषा के बात करने का अंदाज एक शब्द के साथ दूसरा मिलता हुआ शब्द बोलने की आदत है. जिसे सुनकर कर कोई हंस पड़ता है. आप भी देखिए ये वीडियो.