ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन की पीएम मोदी से गुजारिश, कहा- पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह लगे बैन
AICWA का लोगो; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Twitter)

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद पाकिस्तान ने ये फैसला लिया था कि अब उनके देश के सिनेमाघरों में भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग नहीं होगी. इसके बाद अब ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All Indian Cine Workers Association) ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर पाकिस्तानी कलाकारों, राजनयिकों और पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय संबंध पर बैन लगाने की मांग की है.

साथ ही AICWA का ये भी कहना है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री तब तक काम पर नहीं लौटेगी जब तक पाकिस्तान के मूवी मेकर्स, आर्टिस्ट्स और ट्रेड पार्टनर पर बैन नहीं लगाया जाता है. AICWA का मानना है कि धारा 370 और 35A को हटाने के बाद पाकिस्तान कश्मीर के लोगों को भारत सरकार के खिलाफ असहयोग आंदोलन चलाने के लिए उकसाने का प्रयत्न कर रहा है.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले पर टीवी क्वीन एकता कपूर ने कहा- उम्मीद करूंगी कश्मीर सुरक्षित रहे

आपको बता दें कि सोमवार को मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला लिया था. साथ ही जम्मू एवं कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प भी पेश किया गया था. अब जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है. इनमें से जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश होगा और लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा.