राज्यसभा में सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया. इस विधेयक के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा. इसमें जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख (Ladakh) दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा. इस खबर से देश भर में जश्न का माहौल है. बॉलीवुड सितारों (Bollywood Celebs) के बीच भी इस मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ की जा रही है. कंगना रनौत, परेश रावल, रवीना टंडन सहित कई सितारें इस फैसले का स्वागत करते दिखाई दिए. ऐसे में अब टीवी क्वीन एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने ट्ववीट करके मोदी सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर अपनी राय रखी है.
दरअसल एकता कपूर ने फिल्म मेकर समर खान के ट्वीट पर अपनी राय दी. समर खान मोदी सरकार द्वारा कश्मीर से धारा 370 हटाने के फैसले को बोल्ड फैसला बताया. जिस पर रियेक्ट करते हुए एकता ने लिखा कि ये अतिवादी फैसला है लेकिन समय की जरूरत है. सिर्फ उम्मीद करती हूं कि कश्मीर सुरक्षित रहे.
It’s a radical desicion but need of the hour!! Only hope Kashmir stays safe !#historicalday https://t.co/kANQx3xWPt
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) August 5, 2019
आपको बता दे कि धारा 370 के चलते जम्मू-कश्मीर के नागरिकों के पास दोहरी नागरिकता होती है. जम्मू-कश्मीर का राष्ट्रध्वज अलग होता है. जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का कार्यकाल 6 वर्षों का होता है जबकि भारत के अन्य राज्यों की विधानसभाओं का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है. जम्मू-कश्मीर के अंदर भारत के राष्ट्रध्वज या राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान अपराध नहीं होता है. यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर बोली कंगना रनौत, कहा- ऐसा साहसी कदम सिर्फ मोदीजी उठा सकते हैं
भारत के उच्चतम न्यायालय के आदेश जम्मू-कश्मीर के अन्दर मान्य नहीं होते हैं. जम्मू-कश्मीर की कोई महिला यदि भारत के किसी अन्य राज्य के व्यक्ति से विवाह कर ले तो उस महिला की नागरिकता समाप्त हो जाएगी. इसके विपरीत यदि वह पाकिस्तान के किसी व्यक्ति से विवाह कर ले तो उसे भी जम्मू-कश्मीर की नागरिकता मिल जाएगी.