पुलवामा आतंकी हमला: सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने सुषमा स्वराज से की मांग, कहा - PAK कलाकारों का वीजा रद्द करके वापस भेज दो
(Photo Credits: PTI)

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama Terror Attack) में सीआरपीएफ (CRPF) के जवानों पर हुए आतंकी हमले के बाद अब पूरे देशभर में पाकिस्तान को लेकर लोगों में गुस्सा पनप रहा है. हर तरफ पाकिस्तान का विरोध किया जा रहा है और साथ ही इस हमले के बाद उनके प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने जो बयान दिया, उसने जले पर नमक छिड़कने वाला काम किया है. बीते दिनों खबर आई कि पाकिस्तान और उसके कलाकारों का बहिष्कार करते हुए फिल्म इंडस्ट्री ने उनके कलाकारों पर पूरी तरह से बैन लगा दिया.

मीडिया में आई लेटेस्ट खबर के अनुसार, अब ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (All India Cine Workers Association- AICWA) ने पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को एक पत्र लिखा है. उन्होंने सुषमा स्वराज से अनुरोध किया है कि पाकिस्तानी कलाकारों को वापस पाकिस्तान भेजकर तत्काल प्रभाव से उनका वीजा रद्द कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें: पुलवामा आतंकी हमला: अब पाई-पाई को मोहताज होंगे पाकिस्तानी कलाकार, फिल्म इंडस्ट्री ने हुक्का-पानी किया बंद

उनका कहना है कि अब पकिस्तानी कलाकारों को भारत आकर पैसा कमाने नहीं दिया जाना चाहिए. वो यहां आते हैं काम करते हैं, परफॉर्म करते हैं. ये अब बंद होना चाहिए. हमारे सैनिक शहीद हो गए और हम पाकिस्तानियों से मनोरंजन नहीं ले सकते. इसका अब अंत होना चाहिए.

गौरतलब है कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने इंडिया एम्प्लाइज (FWICE- Federation of Western India Cine Employees) ने भी पाकिस्तानी कलाकारों को फिल्म शूटिंग सेट्स समेत इंडस्ट्री में कहीं भी काम करने से बैन कर दिया है.