अजय देवगन ने खरीदी बेशकीमती SUV Rolls Royce Cullinan, कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
एसयूवी रोल्स रॉयस कार और अजय देवगन (Photo Credits: Twitter)

अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अपने लिए देश की सबसे बेशकीमती गाड़ी खरीदी है. कार्स का शौक रखने वाले अजय ने अपने लिए एसयूवी रोल रॉयस कार (Rolls Royce Car) खरीदी है जिसमें कीमत मार्केट में लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है. इस गाड़ी का नाम है SUV Rolls Royce Cullinan. ये कार ब्रिटिश की लक्जरी कार मेकर कंपनी रोल्स रॉयस की सबसे लग्जरीयस और कीमती कार है.

इस कार को खरीदने के लिए अजय को 6.95 करोड़ रूपए (एक्स-शोरूम) चुकाने पड़े हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाड़ी को इसकी कंपनी खासतौर पर खरीदने वाली की जरूरतों के अनुसार तैयार करती है.

अजय की नई कार की रजिस्टरेशन डिटेल्स (Photo Credits: RTO App)

हाल ही में जब आरटीओ एप (RTO app) पर इस कार की रजिस्टरेशन डिटेल्स चेक की गई तो उसपर अजय देवगन का नाम था. इसी के साथ गाड़ी से जुड़ी जरूरी डिटेल्स भी वहां दी गई थी.

इस बात से सभी वाकिफ हैं कि अजय को गाड़ियों से कितना लगाव है. अपने पसंदीदा निर्देशक रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के साथ मिलकर अपनी कई फिल्मों में अजय कार स्टंट भी करते हुए नजर आ चुके हैं. इतना ही नहीं, करियर की शुरुआत में भी अपनी फिल्मों में अजय गाड़ियों के साथ अपने एक्शनभरे अंदाज को अपने फैंस के सामने पेश कर चुके हैं.