ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 को बिहार के बाद अब राजस्थान में भी किया गया टैक्स फ्री
फिल्म 'सुपर 30' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30 (Super 30) लोगों में काफी पसंद की जा रही हैं. बिहार के मैथमैटिशियन आनंद कुमार (Mathematician Anand Kumar) पर बनी फिल्म में उनकी लाइफ की मोटिवेशनल जर्नी (Motivational Journey) को दिखाया गया है. ऋतिक रोशन को इस किरदार में काफी पसंद किया जा रहा है. यही वजह रही है कि इस फिल्म को पहले बिहार (Bihar) में टैक्स फ्री (Tax Free) किया गया. जिसके बाद अब राजस्थान (Rajasthan) में भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई है.

अशोक गहलोत के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आनंद कुमार की लाइफ पर बनी फिल्म सुपर 30 आज के दौर में प्रेरित करने वाली फिल्म है. ये फिल्म शानदार विल पावर और दृढ़ निश्चय का एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे तमाम मुश्किलों के बावजूद भी सफलता को हासिल किया जा सकता है. हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए. साथ ही समाज के युवाओं में एजुकेशन की महत्व को लेकर जागरूक करना चाहिए. ऐसे में मैं इस फिल्म को अपने राज्य राजस्थान में टैक्स फ्री घोषित करता हूं.

आपको बता दे कि इस फिल्म को लेकर हर तरफ ऋतिक रोशन की तारीफ हो रही हैं. बुधवार को बुधवार को सुपर 30 की पूरी टीम ने देश के उपराष्ट्रपति (Vice President) वैंकेया नायडू (Venkaiah Naidu) से मुलाकात की. जिसके बाद उपराष्ट्रपति ने अपने परिवार (Family) के साथ ऋतिक रोशन की इस फिल्म को देखा. जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तारीफ भी की.