बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का दौर है और मौजूदा चुनावी माहौल को देखते हुए एक के बाद एक कई नामचीन राजनेताओं पर बायोपिक फिल्म की घोषणा की गई. अभी जनवरी में शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' रिलीज की गई. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के जीवन पर आधिरत फिल्म की घोषणा की गई. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) उनकी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में पीएम मोदी (PM Modi) की पत्नी जसोदाबेन का जिक्र भी होगा.
फिल्म की कहानी में पीएम मोदी की निजी जिंदगी से लेकर उनके राजनीतिक सफर को दर्शाया जाएगा. ऐसे में अब जसोदाबेन (Jasodaben) का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री बरखा सेनगुप्ता (Barkha Sengupta) को साइन किया गया है. फिल्म में बरखा ही जसोदाबेन की भूमिका निभाएंगी.
जय हिन्द. జై హింద్. ஜெய் ஹிந்த். Jai Hind 🇮🇳🙏 We humbly ask for your prayers and blessings on this incredible journey. #AkhandBharat #PMNarendraModi pic.twitter.com/t0lQVka7mJ
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) January 7, 2019
बरखा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वैसे तो इस फिल्म में उनका रोल छोटा है लेकिन ये बेहद अहम भूमिका है. इस बायोपिक फिल्म में विवेक और बरखा के अलावा बोमन ईरानी, जरीना वहाब और मनोज जोशी जैसे मंझे हुए कलाकार मौजूद हैं.
बात करें बरखा सेनगुप्ता की तो उन्होंने कई सारे टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. आखिरीबार वो टीवी शो 'काल भैरव रहस्य 2' में नजर आईं थी. इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'राजनीति', 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' समेत अन्य कई फिल्मों में काम किया है.