PM नरेन्द्र मोदी की बायोपिक फिल्म में पत्नी जसोदाबेन का किरदार निभाएंगी ये अभिनेत्री
नरेन्द्र मोदी और बरखा सेनगुप्ता (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड में बायोपिक फिल्मों का दौर है और मौजूदा चुनावी माहौल को देखते हुए एक के बाद एक कई नामचीन राजनेताओं पर बायोपिक फिल्म की घोषणा की गई. अभी जनवरी में शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' रिलीज की गई. इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के जीवन पर आधिरत फिल्म की घोषणा की गई. इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) उनकी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. अब लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में पीएम मोदी (PM Modi) की पत्नी जसोदाबेन का जिक्र भी होगा.

फिल्म की कहानी में पीएम मोदी की निजी जिंदगी से लेकर उनके राजनीतिक सफर को दर्शाया जाएगा. ऐसे में अब जसोदाबेन (Jasodaben) का किरदार निभाने के लिए अभिनेत्री बरखा सेनगुप्ता (Barkha Sengupta) को साइन किया गया है. फिल्म में बरखा ही जसोदाबेन की भूमिका निभाएंगी.

 

View this post on Instagram

 

Being happy never goes out of style ... #badnaam #londondiaries

A post shared by Barkha Sengupta (@barkhasengupta) on

बरखा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि वैसे तो इस फिल्म में उनका रोल छोटा है लेकिन ये बेहद अहम भूमिका है. इस बायोपिक फिल्म में विवेक और बरखा के अलावा बोमन ईरानी, जरीना वहाब और मनोज जोशी जैसे मंझे हुए कलाकार मौजूद हैं.

बात करें बरखा सेनगुप्ता की तो उन्होंने कई सारे टीवी शोज और बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. आखिरीबार वो टीवी शो 'काल भैरव रहस्य 2' में नजर आईं थी. इसके अलावा बॉलीवुड में उन्होंने फिल्म 'राजनीति', 'गोलियों की रासलीला-रामलीला' समेत अन्य कई फिल्मों में काम किया है.