आरिज खलीक (Aariz Khaliq) जैसे युवा और प्रतिभाशाली व्यक्ति के लिए उनकी पूरी ज़िंदगी संगीत की दुनिया के इर्द-गिर्द ही घूमती है. उन्हें विभिन्न प्रकार के संगीत खोजना बेहद पसंद है और उन्होंने उससे खुद ही बहुत कुछ सीखा है. शुरुआत से ही वह अपने स्वयं के गुरु, मार्गदर्शक और प्रशिक्षक रहे हैं और इसी वजह से उन्हें अलग- अलग तरह की संगीत की खोजने में बेहद रुचि रहती है. वह बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के नेहटौर जिला नामक एक छोटी सी जगह के रहने वाले है. इसी दौरान उन्होंने अपनी ज़िंदगी में संगीत को मुख्य हिस्सा देते हुए बारहवीं तक पढ़ाई पूरी की है. वह एक ऐसे सभ्य स्थान से ताल्लुक़ रखते है, जहाँ पर संगीत के लिए बहुत प्यार और आत्मीयता है.
वह खुद को आने वाले वक्त में संगीत की दुनिया का चमकता हुआ सितारा मानते है और इस क्षेत्र में कड़ी प्रतिस्पर्धा होने की वजह से उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है. वह अपने इस सफर में आने वाली हर कठिनाई का खुशी- खुशी से सामना करने के लिए तैयार है. उनका मानना है कि यह उनकी ज़िन्दगी का पहला पड़ाव नहीं है, जहां उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि इससे पहले भी उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है और उसी कठिन समय ने उन्हें हमेशा अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है. वह इस तथ्य को अच्छे से समझते है कि संगीत उद्योग में प्रवेश करने के लिए शुरू -शुरू में संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन यह कठिन समय उन्हें जीवन में स्थिर रखने में मदद करेगा.
वह दुनिया भर में अपनी आवाज़ का जादू चलाना चाहते है और इस क्षेत्र में हर जगह से अपने क्लाइंट बना रहें है. आरिज धीमें और स्थिर चलने के साथ-साथ चीजों को सही दिशा में ले जाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहें है. उनके बहुत सारे सपने हैं, जिन्हें पूरा करने के लिए वे धीरे-धीरे और लगातार बेहतरीन तरीके से आगे बढ़ रहें है. उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों को देखकर हमारी यही कामना है की आरिज जल्द ही संगीत की दुनिया के चमकते हुए सितारे बनेंगे.