हाईकोर्ट (Bombay High Court) के फैसले के बाद आरे के जंगल (Aarey Forest) में रातोंरात हुई बीएमसी (BMC)की कार्यवाही से बॉलीवुड सितारें भी काफी दुखी है. जबकि पेड़ों की कटाई का विरोध कर रहे लोगों के चलते प्रशासन ने वहां धारा 144 लागू कर दी, जिसके बाद 29 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और किसी को वहां आने की अनुमति नहीं है. अधिकारी ने बताया कि अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों को भी वहां तैनात किया गया है.
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर इसका जमकर विरोध हो रहा हैं. फरहान अख्तर से लेकर आलिया भट्ट तक कई बड़े सेलेब्स ने इसकी निंदा की है. ऐसे में अभिनेता वरुण धवन ने भी वीडियो शेयर कर प्रशासन से सवाल पूछा है. लेकिन वरुण धवन (Varun Dhawan) के इस ट्वीट को देखने के बाद एक यूजर ने आरे की पुरानी तस्वीर के साथ नई तस्वीर शेयर कर वहां लोगों की अतिक्रमण पर सवाल पूछा.
जिसके बाद वरुण धवन ने भी इस यूजर को मुंहतोड़ जवाब दिया है. वरुण ने लिखा कि ‘यह बिलकुल भी सभी नहीं है. लेकिन अतीत में हुई गलतियों को दोबारा दोहराने की जरूरत नहीं है. ये कोई ब्लेम गेम नहीं चल रहा है. वो करिए जो सही हैं.
This is also most definitely wrong but what wrong has been done in the past doesn’t need to be repeated. Its not a blame game Dalvi Saab. Lets do what’s right now https://t.co/cBhsEOHsRG
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) October 5, 2019
उच्च न्यायलय ने उत्तरी मुम्बई के हरित क्षेत्र में मेट्रो की पार्किंग बनाने के लिये पेड़ों की कटाई के खिलाफ दायर चार याचिकाओं को खारिज कर दिया था. इसके कुछ घंटों बाद मुम्बई मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (एमएमआरसीएल) ने शुक्रवार देर रात पेड़ों की कटाई शुरू कर दी.
एमएमआरसीएल द्वारा पेड़ों की कटाई शुरू करते ही सैकड़ों पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर उन्हें रोकने की कोशिश की. मुम्बई पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हमने आरे कॉलोनी, गोरेगांव नाके और उसके आसपास के इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है.’’