IPOs This Week: निवेशकों के लिए धमाकेदार हफ्ता, NSDL समेत 14 कंपनियां ला रही हैं आईपीओ, तैयार रखें पैसा!
Upcoming IPOs This Week

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो 4 अगस्त से शुरू हो रहा हफ्ता आपके लिए कई नए मौके लेकर आया है. इस सप्ताह कुल 11 नए आईपीओ (IPO) ओपन हो रहे हैं, जिनमें से 3 मेनबोर्ड कंपनियों के हैं, 1 रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (REIT) का इश्यू है, और बाकी 7 एसएमई (SME) कंपनियों के आईपीओ हैं.

इसके अलावा, पहले से खुले हुए 3 एसएमई आईपीओ में भी इस हफ्ते निवेश किया जा सकता है. यही नहीं, इस हफ्ते 14 कंपनियों के शेयर स्टॉक मार्केट (Stock Market) में लिस्ट होने जा रहे हैं, जिनमें से कुछ बड़े नाम जैसे एनएसडीएल (NSDL), केटेक्स फैब्रिक्स (Kaytex Fabrics) और आदित्य इन्फोटेक (Aditya Infotech) भी शामिल हैं. यानी इस हफ्ते आईपीओ और लिस्टिंग दोनों में काफी हलचल रहेगी, जिससे निवेशकों को कमाई का बढ़िया मौका मिल सकता है.

इस हफ्ते खुलने वाले आईपीओ

एसेक्स मरीन आईपीओ (Essex Marine IPO)

एसेक्स मरीन का 23.01 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 अगस्त को खुलेगा और 6 अगस्त को बंद होगा. इसकी कीमत 54 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 2000 शेयर का है. शेयरों की लिस्टिंग 11 अगस्त को बीएसई एसएमई (BSE SME) पर होगी.

बीएलटी लॉजिस्टिक्स आईपीओ (BLT Logistics IPO)

बीएलटी लॉजिस्टिक्स का 9.72 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 अगस्त से 6 अगस्त तक खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 71 रुपये से 75 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 1600 शेयरों का है. इसकी लिस्टिंग 11 अगस्त को बीएसई एसएमई पर होगी.

आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्रीज आईपीओ (Aaradhya Disposal Industries IPO)

आराध्या डिस्पोज़ल का 45.10 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 से 6 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 110 रुपये से 116 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 1200 शेयरों का तय किया गया है. इसकी लिस्टिंग 11 अगस्त को एनएसई एसएमई (NSE SME) पर होगी.

ज्योति ग्लोबल प्लास्ट आईपीओ (Jyoti Global Plast IPO)

ज्योति ग्लोबल प्लास्ट का 35.44 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 से 6 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 62 रुपये से 66 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 2000 शेयर तय किया गया है. इसकी लिस्टिंग 11 अगस्त को एनएसई एसएमई पर होगी.

पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग आईपीओ (Parth Electricals & Engineering IPO)

पार्थ इलेक्ट्रिकल्स एंड इंजीनियरिंग का 49.72 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 से 6 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 160 रुपये से 170 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 800 शेयर है. शेयरों की लिस्टिंग 11 अगस्त को एनएसई एसएमई पर होगी.

भदौरा इंडस्ट्रीज आईपीओ (Bhadora Industries IPO)

भदोरा इंडस्ट्रीज का 55.62 करोड़ रुपये का आईपीओ 4 से 6 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 97 रुपये से 103 रुपये प्रति शेयर है, और लॉट साइज 1200 शेयर है. इस आईपीओ की लिस्टिंग 11 अगस्त को एनएसई एसएमई पर होगी.

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर आईपीओ (Highway Infrastructure IPO)

हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर का मेनबोर्ड आईपीओ 5 अगस्त को खुलेगा और 7 अगस्त तक ओपन रहेगा. इस 130 करोड़ रुपये के इश्यू में निवेशक 65 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर और 211 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं. इसकी लिस्टिंग 12 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर होगी.

नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट आरईआईटी आईपीओ (Knowledge Realty Trust REIT IPO)

नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट आरईआईटी का 4800 करोड़ रुपये का आईपीओ 5 अगस्त से 7 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 95 रुपये से 100 प्रति यूनिट है, और एक लॉट में 150 यूनिट्स शामिल हैं. इसकी लिस्टिंग 18 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर होगी.

जेएसडब्ल्यू सीमेंट आईपीओ (JSW Cement IPO)

जेएसडब्ल्यू सीमेंट का 3600 करोड़ रुपये का मेनबोर्ड आईपीओ 7 अगस्त से 11 अगस्त तक खुला रहेगा. इसका प्राइस बैंड 139 रुपये से 147 रुपये प्रति शेयर के आसपास हो सकता है. इस इश्यू की लिस्टिंग 14 अगस्त को बीएसई और एनएसई पर होगी.

ऑल टाइम प्लास्टिक्स आईपीओ (All Time Plastics IPO)

ऑल टाइम प्लास्टिक्स का आईपीओ 7 अगस्त से 11 अगस्त तक ओपन रहेगा. इसका प्राइस बैंड अभी घोषित नहीं किया गया है. इस एसएमई इश्यू की लिस्टिंग 14 अगस्त को एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर होगी.

सवालिया फूड्स प्रोडक्ट्स आईपीओ (Sawaliya Foods Products IPO)

सवालिया फूड्स प्रोडक्ट्स का आईपीओ 7 अगस्त से 11 अगस्त तक ओपन रहेगा. 34.83 करोड़ रुपये के इस इश्यू का प्राइस बैंड 114 रुपये से 120 रुपये प्रति शेयर रखा गया है. निवेशक इसमें 1200 शेयरों के लॉट साइज में आवेदन कर सकते हैं. इसकी लिस्टिंग 14 अगस्त को एनएसई एसएमई पर होगी.

इस हफ्ते होने वाली प्रमुख लिस्टिंग

कंपनी का नाम लिस्टिंग की तारीख शेयर बाजार
उमिया मोबाइल, रेपोनों 4 अगस्त बीएसई एसएमई
केटेक्स फैब्रिक्स, आदित्य इन्फोटेक, लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस 5 अगस्त बीएसई / एनएसई
एनएसडीएल, एम एंड बी इंजीनियरिंग, श्री लोटस डेवलपर्स, टैक्योन नेटवर्क्स, बी.डी. इंडस्ट्रीज, मेहुल कलर्स 6 अगस्त बीएसई / एनएसई / एसएमई
रेनोल पॉलीकेम, कैश योर ड्राइव मार्केटिंग 7 अगस्त एनएसई एसएमई
फ्लाईएसबीएस एविएशन 8 अगस्त नएसई एसएमई

कुल मिलाकर, 4 अगस्त से शुरू हो रहा यह हफ्ता आईपीओ बाजार के लिहाज़ से काफी व्यस्त और अवसरों से भरा हुआ रहेगा. लेकिन ध्यान रखें कि हर आईपीओ में पैसा लगाना समझदारी नहीं होती है. किसी भी इश्यू में निवेश करने से पहले कंपनी की वित्तीय स्थिति (Fundamentals), बाजार का माहौल और अपनी जोखिम उठाने की क्षमता को अच्छे से समझना ज़रूरी है. अगर आप सोच-समझकर और सही जानकारी के साथ निवेश करते हैं, तो यह हफ्ता आपके पोर्टफोलियो के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.