20 दिसंबर को खुलेगा Senores Pharma IPO, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल
Senores Pharmaceuticals IPO

Senores Pharma IPO : अहमदाबाद स्थित सेनोरेस फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 20 दिसंबर को खुलने जा रहा है. फार्मास्युटिकल्स कंपनी ने अपने 582 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 372-391 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. सेनोरेस फार्मा आईपीओ 20 दिसंबर को खुलकर 24 दिसंबर को बंद होगा. आज एंकर (बड़े) निवेशक इसके शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.

सेनोरेस फार्मा आईपीओ 500 करोड़ रुपये के नए शेयरों और 82.11 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है. निर्गम में कर्मचारियों के लिए 75,000 शेयर आरक्षित हैं. न्यूनतम 38 इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां लगाई जा सकती हैं, इसके बाद 38 शेयरों के गुणकों में बोलियां लगाई जा सकती हैं.

आईपीओ से हासिल राशि का इस्तेमाल अटलांटा सुविधा में ‘स्टेराइल इंजेक्शन’ के उत्पादन के लिए विनिर्माण सुविधा स्थापित करने, कंपनी तथा उसकी अनुषंगी कंपनियों की कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा एक हिस्सा सामान्य कंपनी कामकाज पर खर्च किया जाएगा.

Senores Pharma IPO GMP

कुछ रिपोर्ट्स में सेनोरेस फार्मा आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 150 रुपये बताया जा रहा है. इसके मुताबिक, कंपनी के शेयर 38.36% प्रीमियम के साथ 541 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हो सकते है.

यह भी पढ़े-शेयर मार्केट धड़ाम! 1100 अंक टूटकर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 24000 के नीचे लुढ़का

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.