NTPC Green Energy IPO Listing, GMP Update : एनटीपीसी की सब्सिडियरी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का 10 हजार करोड़ का आईपीओ 19 नवंबर को खुला. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को शुक्रवार को शेयर बिक्री के अंतिम दिन 2.40 गुना अभिदान मिला.
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ को शेयर बिक्री के तहत 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 1,42,65,07,242 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. इसमें खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के लिए हिस्सा 3.39 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) की श्रेणी में 3.32 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के मामले में 81 प्रतिशत अभिदान मिला।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इसका प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर है. निर्गम के तहत 10,000 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से ताजा निर्गम है. इसमें कोई बिक्री पेशकश (OFS) नहीं है.
ऐसे देखें अलॉटमेंट स्टेटस (How to check the NTPC Green Energy IPO allotment status)
निवेशक बीएसई और एनएसई की वेबसाइटों पर अपनी आवंटन स्थिति सत्यापित कर सकते हैं. निवेशक आईपीओ रजिस्ट्रार- केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (KFin Technologies) की आधिकारिक वेबसाइट पर भी शेयर अलॉटमेंट की डिटेल्स देख सकते हैं.
जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं, उनके डीमैट अकाउंट में वो 26 नवंबर को दिखने लगेंगे. जबकि असफल बोलीदाताओं के पैसे उसी दिन रिफंड किए जायेंगे.
यह भी पढ़े-BJP की जीत से झूमा शेयर बाजार, 1200 अंक उछला, इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल
NTPC Green Energy IPO GMP Today
रिपोर्ट्स के अनुसार, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी पहले गैर-सूचीबद्ध शेयर ग्रे मार्केट में इसके निर्गम मूल्य के समान मूल्य पर कारोबार कर रहा था. हालांकि एनपीटीसी ग्रीन एनर्जी के जीएमपी में मामूली सुधार हुआ है. यह फ़िलहाल 3.50 रुपये के प्रीमियम पर है, जो एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ के बढ़त के साथ खुलने का संकेत दे रहा है. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ की लिस्टिंग 27 नवंबर को बीएसई और एनएसई पर होने की जानकारी है.