BJP की जीत से झूमा शेयर बाजार, 1200 अंक उछला, इन शेयरों ने निवेशकों को किया मालामाल

Share Bazar Update : महाराष्ट्र में बीजेपी नीत महायुति गठबंधन की प्रचंड जीत का भारतीय शेयर बाजार पर सकारात्मक असर पड़ा है और घरेलू बाजार ने सोमवार को कारोबार की शुरुआत में बड़ी छलांग लगाई है. शेयर बाज़ार खुलते ही सेंसेक्स 1,200 अंक से अधिक चढ़कर 80,376 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 380 अंक उछलकर 24,288 पर पहुंच गया. सेंसेक्स पर एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, एनटीपीसी, M&M, एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक समेत कई शेयर धमाल मचा रहे है. वहीँ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी पर अडानी समूह के शेयरों के आलावा श्रीराम फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, बीपीसीएल, कोल इंडिया और ओएनजीसी के शेयरों में बड़ी तेजी देखी जा रही है.

विश्लेषकों के अनुसार, एशियाई बाजारों में सोमवार को शानदार तेजी है. इसके आलावा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव और यूपी के उपचुनावों के नतीजों ने निवेशकों का भरोसा बढाया है. बीते सप्ताह शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में कई सप्ताह की गिरावट के बाद जोरदार उछाल देखने को मिला. उस दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने पांच महीने में अपना एक दिन का सबसे ज्यादा मुनाफा दर्ज किया.

शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,961.32 अंक या 2.54 प्रतिशत बढ़कर 79,117.11 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 557.35 अंक या 2.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,907.25 अंक के स्तर पर रहा.

बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,536.8 अंक (1.98%) चढ़ गया. वहीं निफ्टी 374.55 अंक (1.59%) के मुनाफे में रहा.

यह भी पढ़े-Reliance, Adani Power, Adani Port, Adani Energy, RVNL, Zomato, Cochin Shipyard समेत इन शेयर प्राइस पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, देखें लिस्ट

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.