Enviro Infra Engineers IPO Listing : एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स ने आखिरकार गुरुवार को अपने शेयरों के अलॉटमेंट की घोषणा कर दी है और कंपनी शुक्रवार को शेयर बाजार में एंट्री के लिए तैयार है. एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के आईपीओ को तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान निवेशकों से बढ़िया रिस्पांस मिला. एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ की लिस्टिंग 29 नवंबर को सुबह 10 बजे होगी.
सीवेज ट्रीटमेंट सॉल्यूशन प्रदाता कंपनी के आईपीओ को मंगलवार को बोली के अंतिम दिन तक 89.90 गुना सब्सक्रिप्शन मिला. एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आरंभिक शेयर बिक्री में 3,07,93,600 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 2,76,83,13,747 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं.
पात्र संस्थागत खरीदारों के हिस्से को 157.05 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए आरक्षित कोटा को 153.80 गुना अभिदान मिला. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के हिस्से को 24.48 गुना अभिदान मिला.
एनवायरो इन्फ्रा इंजीनियर्स ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से करीब 195 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी के 650 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 140-148 रुपये प्रति शेयर रखा था. कंपनी का आईपीओ 3.87 करोड़ इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 52.68 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है.
Enviro Infra Engineers IPO GMP Today
पिछले 24 घंटों में एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के ग्रे मार्केट प्रीमियम में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयरों के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 55-60 रुपये रहा, जो निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही 40 फीसदी मुनाफे का संकेत दे रहा है.
Enviro Infra Engineers IPO allotment status check
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स आईपीओ आवंटन स्थिति जानने के लिए निवेशक बीएसई (BSE link — bseindia.com/investors/appli_check.aspx) या बिगशेयर सर्विसेज वेबसाइट (Bigshare Services link — ipo.bigshareonline.com/ipo_status.html) पर लॉग इन करके अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन जान सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.