19 दिसंबर को खुलेगा DAM Capital IPO, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल

DAM Capital IPO GMP : डीएएम कैपिटल आईपीओ के लिए खुदरा निवेशक एक लॉट में न्यूनतम 53 शेयरों और उसके बाद इसके गुणकों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

बिजनेस Team Latestly|
19 दिसंबर को खुलेगा DAM Capital IPO, जानें- प्राइस बैंड, GMP से लॉट साइज तक हर जरूरी डिटेल
DAM Capital Advisors IPO update

DAM Capital Advisors IPO : इन्वेस्टमेंट बैंक डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 19 दिसंबर को खुलने जा रहा है. निवेश बैंकिंग कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए 269-283 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ 19 दिसंबर को खुलकर 23 दिसंबर को बंद होगा. आज एंकर (बड़े) निवेशक इसके शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे.

आईपीओ के तहत 840.25 करोड़ रुपये मूल्य के 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश की जा रही है. इसमें कोई नए शेयर जारी नहीं किए जाएंगे. निवेशक इस आईपीओ में न्यूनतम 53 शेयर और फिर उसके गुणकों के लिए बोली लगा सकते है.

बिक्री पेशकश (ओएफएस) के दौरान प्रवर्तक धर्मेश अनिल मेहता, निवेशक मल्टीपल्स अल्टरनेट एसेट मैनेजमेंट, आरबीएल बैंक, ईजीएक्सेस फाइनेंशियल सर्विसेज और नरोत्तम सत्यनारायण सेखसरिया अपने शेयरों को बिक्री के लिए रख रहे हैं. इसमें धर्मेश अनिल मेहता 42.41 लाख शेयर बेच रहे हैं.

चूंकि डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ पूरी तरह से ओएफएस है, इसलिए इससे प्राप्त आय कंपनी के बजाय सीधे बिक्री करने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी.

मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर खरीद होने पर डीएएम कैपिटल का बाजार पूंजीकरण 2,000 करोड़ रुपये आंका गया है.

यह भी पढ़े-Vishal Mega Mart ने 41% प्रीमियम पर घरेलू बाजार में की एंट्री, MobiKwik ने भी निवेशकों को किया खुश

डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स इक्विटी पूंजी बाजार, विलय एवं अधिग्रहण, निजी इक्विटी (पीई) और वित्तीय सलाह देने वाली फर्म है. डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ एनएसई और बीएसई पर लिस्ट होगा.

DAM Capital Advisors IPO GMP

रिपोर्ट्स के अनुसार, डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (जीएमपी) 108 रुपये बताया जा रहा है. इससे पता चलता है कि कंपनी के शेयर 38.16% प्रीमियम के साथ 391 रुपये प्रति शेयर पर सूचीबद्ध हो सकते है.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए. पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें. लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे. सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel