देश की प्रमुख स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) निर्माता कंपनी महिंद्रा की नई SUV आज लॉन्च हो गई है. महिंद्रा ने आज Mahindra XUV 3XO का ग्लोबल डेब्यू कर दिया है. इसकी कीमत कीमत ₹7.49 लाख से शुरू होती है और इसमें अपडेटेड डिज़ाइन, फीचर्स और सुरक्षा फीचर्स शामिल हैं. इस SUV में कुछ ऐसे फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है, जो अपने सेगमेंट में पहली बार दिए जा रहे हैं. महिंद्रा की ओर से XUV 3XO की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये रखी गई है. जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपये है. Read Also: Mahindra Tractors ने हासिल किया 40 लाख ट्रैक्टर बेचने का मुकाम, आनंद महिंद्रा ने किसानों का किया धन्यवाद.
नई XUV को अपटेटेड डिजाइन और फीचर्स के साथ पेश किया गया है. कंपनी ने महिंद्रा XUV 3XO को MX1, MX2, MX3, MX2 Pro, MX3 Pro, AX5, AX5L, AX7 और AX7L वेरिएंट में पेश किया है. SUV को पैनोरमिक सनरूफ और लेवल 2 एडीएएस जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ पेश किया गया है.
Mahindra XUV 3XO के फीचर्स
नई महिंद्रा XUV में Mahindra XUV400 Pro EV की तरह ही इंटीरियर लेआउट दिया गया है. कंपनी के अनुसार ये सेगमेंट की पहली कार है जो पैनोरमिक सनरूफ के साथ आ रही है. Mahindra XUV 3XO में 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम दिया गया है. गाड़ी में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, इंटरैक्टिव पार्किंग गाइडेंस, ड्राइव वीडियो रिकॉर्डिंग दिया गया है. इस XUV में 7 स्पीकर Harman Kardon ऑडियो सिस्टम मिलेगा, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, आगे की तरफ वेंटीलेटेड सीट्स, पीछे की तरफ AC वेंट और एम्बिएंट साउंड मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
इसमें mStallion G12 TGDi टर्बोचार्ज्ड MPFI इंजन मिलता है, जो 130ps की पावर और 230एनएम का टॉर्क पैदा करता है. दूसरा इंजन D15 VGT इंजन है, जो 117 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क निकालने में सक्षम है.
क्लाइमेट कंट्रोल: XUV में ग्राहकों को डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम का भी फायदा मिलेगा. ये फीचर गाड़ी में बैठे लोगों और ड्राइवर को ऐप के जरिए एसी का टेंपरेचर एडजस्ट करने की सुविधा देता है. इसके अलावा ऐप के जरिए फ्रंट और रियर डीफॉगर को भी कंट्रोल कर पाएंगे.
माइलेज
महिंद्रा की नई XUV 3XO में तीन ड्राइव मोड; जिप, जैप और जूम मिलते हैं. यह 1 लीटर पेट्रोल में 18.89km और 1 लीटर डीजल में 20.1km का माइलेज देने में सक्षम है. इसके अलावा, यह सबकॉम्पैक्ट SUV 4.5 सेकंड में 0 से 60kmph की रफ्तार पकड़ लेती है.