महिंद्रा ने एक नया मुकाम हासिल किया है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स 40 लाख यूनिट ट्रैक्टर (Mahindra Tractors) बेचकर एक ऐतिहासिक मील के पत्थर पर पहुंच गया है, जो वैश्विक ट्रैक्टर बाजार में अपने दबदबे की कहानी बयान करता है. इस मौके पर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने खुशी जाहिर की और किसान भाईयो और बहनों का धन्यवाद किया. आनंद महिंद्रा ने वीडियो के जरिए अपनी ख़ुशी जाहिर की.
आनंद महिंद्रा ने कहा, 'हमारे फार्म डिविजन ने 40 लाख ट्रैक्टर बेचने का मुकाम हासिल किया है. सबसे पहले मैं इसकी बधाई सभी को देना चाहता हूं, किसान भाईयों और बहनों को धन्यवाद कहना चाहता हूं. जिन्होंने महिंद्रा पर भरोसा किया. ये सफलता इसलिए नहीं है क्यों कि महिंद्रा फ़ार्म डिविजन ट्रैक्टर बेचने में सक्षम है बल्कि इसलिए है क्यों कि उनमें एक जूनून है किसान के जीवन को खुशहाल बनाने का, समृद्ध बनाने का, देश की तरक्की में हाथ बंटाने का.'
आनंद महिंद्रा ने दी बधाई
Watch a special message from our Chairman, Mr. @anandmahindra, as we commemorate the milestone of 40Lakh tractors, celebrating the junoon of every individual who has been part of our 60-year journey. #MahindraTractors #JunoonLaalHai@MahindraRise @anishshah21 @rajesh664 @hsikka1 pic.twitter.com/jG1PoR3K5H
— Mahindra Tractors (@TractorMahindra) April 23, 2024
आनंद महिंद्रा ने कहा, आज हम दुनिया के सबसे बड़े ट्रैक्टर मैन्युफैक्चरर हैं और इस बात की ख़ुशी तो है लेकिन उससे भी ज्यादा गर्व है कि हम आधुनिक टेक्नोलॉजी घर-घर पहुंचाते हैं सिर्फ भारत में नहीं दुनिया के 50 से अधिक देशों में हमारे पार्टनर और सप्लायर्स में भी यही जूनून है.
50 से अधिक देशों में महिंद्रा ट्रैक्टर
महिंद्रा ट्रैक्टर्स की वैश्विक पहुंच छह महाद्वीपों के 50 से अधिक देशों में फैली हुई है, जिसमें US भारत के बाहर सबसे बड़ा मार्केट है. ब्रांड ने हाल ही में ग्लोबल लाइट वेट ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म, OJA पेश किया है, जिसे जापान की मित्सुबिशी महिंद्रा एग्रीकल्चर मशीनरी के सहयोग से विकसित किया गया है.