नई दिल्ली: दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लांच कर दिया. नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में चेतक इलेक्ट्रिक (Chetak Electric) के नाम से ई-स्कूटर को भारतीय बाजार में उतारा गया. इस खास मौके पर बजाज ऑटो के सीईओ और एमडी राजीव बजाज के साथ-साथ मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत मौजूद थे. इलेक्ट्रिक चेतक स्कूटर को बजाज के ईवी सब-ब्रांड- अर्बनाइट के तहत पेश किया गया है.
बजाज ऑटो चाकन में चेतक स्कूटर का उत्पादन 25 सितंबर से शुरू हो गया है. हालांकि इसके नाम को लेकर कई तरह की अटकलें और अफवाहें सामने आई थी. लेकिन चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Chetak Electric scooter) का खुलासा कर बजाज ने आखिरकार सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया. यह बजाज का चेतक टू-व्हीलर EV स्पेस में पहला प्रोडक्ट है.
यह भी पढ़े: बजाज चेतक का सड़कों पर दिखेगा फिर से जलवा, जल्द वापसी की उम्मीद, देखें वीडियो
चेतक में डीआरएलएस के साथ एक घोड़े की नाल के आकार की एलईडी हेडलाइट, बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक स्विच, एलईडी फिंकर्स दिया गया हैं. सभी जानकारियां दिखाने के लिए एक बड़ा डिजिटल कंसोल लगाया गया है. चेतक एनसीए सेल के साथ एक लिथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित है. कंपनी ने कहा कि बैटरी एक मानक घरेलू 5-15 amp करंट का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है. चेतक दो ड्राइव मोड (इको और स्पोर्ट) और एक रिवर्स असिस्ट मोड के साथ उतारा गया है. इसमें रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली दी गई है.
यहां देखें पूरा कार्यक्रम-
भारतीय बाजार में नए चेतक ई-स्कूटर के साथ बजाज ने आखिरकार दो दशकों के बाद स्कूटर सेगमेंट में फिर से एंट्री मारी. पहले से ही चेतक स्कूटर देश में एक मजबूत ब्रांड के तौर पर पहचाना जाता है. इसी कनेक्शन की वजह से बजाज ने चेतक नाम के साथ अपनी वापसी का फैसला किया.