बजाज चेतक का सड़कों पर दिखेगा फिर से जलवा, जल्द वापसी की उम्मीद, देखें वीडियो
बजाज अर्बनाइट स्‍कूटर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: कभी सड़कों की शान रहे बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की चेतक (Chetak) स्‍कूटर एक बार फिर सड़कों पर दिखाई पड़ सकता है. सूत्रों के मुताबिक, स्‍कूटर मार्केट में कब्जा जमाने के इरादे से वाहन निर्माता कंपनी रेट्रो प्रीमियम ऑटोमैटिक स्कूटर को अपने प्रीमियम ब्रांड अर्बनाइट (Urbanite) के तहत पेश करने वाली है, जो बजाज का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा. हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने भी बार-बार ऐसी अफवाहों को खारिज किया है. लेकिन इंटरनेट पर बजाज चेतक के पुनर्जीवित होने का दावा करने वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सूत्रों की मानें तो पुणे स्थित दोपहिया वाहन निर्माता नए ब्रांड अर्बनाइट के तहत चेतक ई-स्कूटर लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा, सूत्र बताते हैं कि कंपनी ने आगामी नए स्कूटर के लिए तीन नामों को अंतिम रूप दिया है जो चेतक (Chetak), लेजेंड (Legend) और स्ट्राइड (Stride) हैं. इसमें से चेतक के पास सबसे मजबूत ऑडियंस कनेक्शन है. इसलिए माना जा रहा है कि कंपनी बजाज अर्बनाइट चेतक (Bajaj Urbanite Chetak) नेमप्लेट के साथ बाजार में आ सकती है. यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर अगले साल भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है.

माडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक कुछ हद तक पुराने चेतक जैसा ही होगा. जो कि रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिलाएगा. इसमें कंपनी 125 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दे सकती है. जिसमें लगभग 9.5 Bhp का पावर जेनेरेट होगा. इसके अलावा नई टेक्नोलॉजी के तहत ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया जा सकता है. साथ ही इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम से हाईटेक बनाने की उम्मीद है. गौरतलब हो कि बजाज चेतक सबसे पहले साल 1972 में लॉन्च किया गया था. बजाज ऑटो ने साल 2006 में स्कूटर का प्रोडक्शन बंद करने का फैसला किया.

यह भी पढ़े- बजाज पल्सर ने लांच किया 150 नियॉन 2019 का नया कलेक्शन, देखिये फीचर्स और प्राइज

गौरतलब हो कि बजाज ऑटो की बिक्री मई में तीन प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,19, 235 इकाइयों पर रही. कंपनी ने पिछले साल मई में 4,07,044 वाहनों की बिक्री की थी. कंपनी ने हाल ही में बयान जारी कर कहा कि पिछले महीने मोटरसाइकिलों की बिक्री में सात प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी. इस तरह कंपनी ने मई में 3,65,068 मोटरसाइकिल बेचीं. मई, 2018 में यह आंकड़ा 3,42,595 इकाइयों का था.