Sports Journalist. पिछले 7 साल से पत्रकारिता में एक्टिव. क्रिकेट पर लिखना पसंद है. सिर्फ न्यूज़ से डिजिटल पारी की शुरुआत की. राजस्थान पत्रिका के लिए काम कर चुका हूं. अब लेटेस्टली हिंदी में खेल जगत की खबरें लिखता हूं.
पाकिस्तान की टीम को अबरार अहमद ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम और अबरार अहमद ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. सुफियान मुकीम और अबरार अहमद के अलावा हारिस रऊफ़ ने दो विकेट चटकाए. सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार यानी 3 दिसंबर को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में शाम पांच बजे से खेला जाएगा.
पहले टेस्ट में मिली जीत में विराट कोहली की भी अहम भूमिका रही. दूसरी पारी में विराट कोहली ने 143 गेंदों पर अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ा और फॉर्म में लौटे. अब सबकी नजरें 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में होने वाले दूसरे पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट पर हैं. इस टेस्ट में विराट कोहली अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि नाम कर सकते हैं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 18 रन के स्कोर पर टीम के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. जिम्बाब्वे की पूरी टीम 15.3 ओवर में महज 108 रन बनाकर सिमट गई. जिम्बाब्वे की तरफ से कप्तान सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 39 रनों की पारी खेली. सिकंदर रजा के अलावा तदिवानाशे मरुमणि ने 33 रन बनाए.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ 12 टेस्ट की 22 पारियों में 33.71 की औसत के साथ 708 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 120 रन रहा है.
इस बीच पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 18 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 165 रन बनाए.
टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ने अब तक 64 मैचों की 111 पारियों में 42.27 की औसत से 4,270 रन बनाए हैं. इस बीच रोहित शर्मा ने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 212 रन रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर रहा है. इस साल रोहित शर्मा ने अब तक 11 टेस्ट की 21 पारियों में 29.40 की औसत से 588 रन बनाए हैं.
एडिलेड ओवल में होने वाला यह टेस्ट मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होगा. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 का दूसरा टेस्ट एडिलेड ओवल के मैदान पर पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिंक बॉल से अब तक 12 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 मुकाबले जीते हैं, जबकि, महज 1 में हार मिली है.
विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट की अपनी दूसरी पारी में नाबाद 100 रन बनाए थे. विराट कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 7वां टेस्ट शतक था. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे. इस मामले में विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 6 टेस्ट शतक लगाए थे.
गेंदबाजी का पूरा जिम्मा ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगरवा पर होगा. इस साल मुजरबानी ने अब तक 22 विकेट अपने नाम किए हैं. दूसरी तरफ, वनडे सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान इस सीरीज में अपने युवा खिलाड़ियों के दम पर जीत की उम्मीद करेगा. टीम की कप्तानी सलमान आगा के हाथों हैं. इसके साथ ही टीम में कई नए चेहरे हैं.
साउथ अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा टी20 आज यानी 30 नवंबर को खेल जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जा रहा हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 36 रनों से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली हैं.
पहले टी20 मुकाबले में पाकिस्तान की टीम को अपने तेज गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है, जबकि जिम्बाब्वे अपने घरेलू मैदान पर जीत की उम्मीद लगाए बैठा है. घरेलू मैदान पर खेल रही जिम्बाब्वे की टीम इस सीरीज में नई शुरुआत करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम की अगुवाई अनुभवी सिकंदर रज़ा करते नजर आएंगे.
दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 79.4 ओवर में महज 282 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 83 रनों की पारी खेली. दिनेश चांडीमल के अलावा कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने 59 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए.
दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 204 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत के लिए 20 ओवर में 205 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर महज 168 रन ही बना सकी.
पिछले मैच में नाडिन डी क्लार्क ने 21 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी खेली, जबकि सिनालो जाफ्ता ने निचले क्रम में योगदान दिया. हालांकि, टीम की गेंदबाजी चिंता का विषय बना हुआ है. पिछले मैच में सभी गेंदबाजों की इकोनॉमी 9 से ज्यादा रही. दूसरी तरफ, इंग्लैंड महिला टीम सीरीज में अपनी ताकत दिखा चुकी है.
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 49.4 ओवरों में 191 रनों पर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में श्रीलंका की टीम केवल 42 रनों पर ढेर हो गई. मार्को यान्सन ने कहर बरपाते हुए 6.5 ओवरों में 13 रन देकर 7 विकेट झटके.
इससे पहले टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान साद बेग ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बोर्ड पर जड़ दिए. पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 281 रन बनाए.
दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम सीरीज बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा, जबकि वेस्टइंडीज पहले टेस्ट में मिली 201 रनों की जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. इस मैच में वेस्टइंडीज को अपने तेज गेंदबाजों पर पूरा भरोसा होगा, वहीं बांग्लादेश अपनी बल्लेबाजी कमजोरियों को सुधारने की कोशिश करेगा.