दुनियाभर में COVID-19 के आकड़े 1.24 करोड़ के पार, 5.59 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1.24 करोड़ हो गई है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 559,000 से अधिक हो गई हैं. वहीं 10,000 से अधिक मौत वाले देश ब्रिटेन 44,735, इटली 34,938, मेक्सिको 34,191, फ्रांस 30,007, स्पेन 28,403, भारत 21,604, ईरान 12,447, पेरू 11,500 और रूस 11,000 हैं.