अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी पाए गए कोरोना संक्रमित पाए गए
Earlier today both my father and I tested positive for COVID 19. Both of us having mild symptoms have been admitted to hospital. We have informed all the required authorities and our family and staff are all being tested. I request all to stay calm and not panic. Thank you. 🙏🏽— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 11, 2020
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मुंबई पुलिस ने सलमान खान की पूर्व मैनेजर रेशमा शेट्टी से पूछताछ करने के बाद बयान दर्ज किया है
केरल गोल्ड स्कैंडल मामले में एक अन्य आरोपी संदीप नायर को भी NIA ने गिरफ्तार किया है.
#UPDATE केरल गोल्ड स्कैंडल मामले में एक अन्य आरोपी संदीप नायर को भी NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) ने गिरफ्तार किया। https://t.co/LtdjQqrIaf— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2020
मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य श्री प्रकाश मिश्रा की 58,91,069 रुपये की संपत्ति वाराणसी पुलिस ने सेक्शन 14 (1) गैंगस्टर ऐक्ट के तहत अपने कब्जे में ले ली है.
Properties worth Rs 58,91,069 of Sri Prakash Mishra, a member of Mukhtar Ansari's gang, have been confiscated by Varanasi Police under Section 14 (1) of Gangster Act: Additional Director General of Police (Law & Order) Prashant Kumar— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2020
मुख्तार अंसारी गैंग के सदस्य श्री प्रकाश मिश्रा की 58,91,069 रुपये की संपत्ति वाराणसी पुलिस ने सेक्शन 14 (1) गैंगस्टर ऐक्ट के तहत अपने कब्जे में ले ली है.
कोरोना वायरस से अमिताभ बच्चन पॉजिटिव गए है. जिसके बाद उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर खुद लोगों को दी है.
T 3590 -I have tested CoviD positive .. shifted to Hospital .. hospital informing authorities .. family and staff undergone tests , results awaited ..
All that have been in close proximity to me in the last 10 days are requested to please get themselves tested !— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 11, 2020
कोरोना से बीएमसी सहायक आयुक्त अशोक खैरनार की मौत हो गई है.
केरल गोल्ड स्कैंडल केसः स्वप्ना सुरेश और उनके परिवार के सदस्यों को एनआईए ने हिरासत में लिया है. जिन्हें कल एनआईए के कोर्ट में पेश किया जाएगा.
#KeralaGoldScandal case: Swapna Suresh, the key suspect, along with her family members, taken in custody by NIA (National Investigation Agency) in Bengaluru. Swapna Suresh will be produced in NIA office in Kochi tomorrow. pic.twitter.com/tCwhNuZMne— ANI (@ANI) July 11, 2020
कानपुर एनकाउंटर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जो अब इस मामले की जांच एसआईटी की टीम करेगी.
हार्दिक पटेल को कांग्रेस पार्टी ने गुजरात प्रदेश कांग्रेस समिति का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
Hardik Patel appointed Working President of Gujarat Pradesh Congress Committee with immediate effect. pic.twitter.com/ruyRoxqh92— ANI (@ANI) July 11, 2020
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच उत्तर प्रदेश में शुक्रवार रात 10 बजे से एक बार फिर लॉकडाउन लागू हो गया है. लॉकडाउन 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा. हालांकि इस दौरान धार्मिक स्थल, अस्पताल और जरूरी सामान की दुकानें खुली रहेंगी. केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के सात करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर देने की सुविधा अवधि को सितंबर तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है. अगस्त तक नियोक्ताओं और कर्मचारियों के हिस्से का क्रमश: 12-12 फीसदी पीएफ अमाउंट खुद देगी.
सभी धार्मिक स्थलों में मालिकाना हक को लेकर 15 अगस्त 1947 वाली यथास्थिति बनाए रखने के कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है. फिलहाल शीर्ष कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई 4 हफ्ते के लिए टाल दी है.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
दुनियाभर में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 2.26 लाख नए मामले सामने आए हैं और 5388 लोगों की मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनिया में 1 करोड़ 26 लाख 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या पांच लाख 62 हजार के पार पहुंच गई है.