CBSE 12th Result 2020 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित, 88.78 प्रतिशत छात्र हुए पास
रिजल्ट (Photo Credits: File Photo)

CBSE 12th Result 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाईट cbseresults.nic.in पर चेक कर सकेंगें. गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड ने 25 जून को सुप्रीम कोर्ट को 10वीं और 12वीं की पेंडिंग परीक्षाओं को कैंसिल करने की बात कही थी तो यह भी कहा था कि वह इंटरनल एसेसमेंट के आधार पर रिजल्ट तैयार करेंगे.

आपको बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड में इस साल 88.78 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इस साल परीक्षा में त्रिवेंद्रम, बेंगलुरु और चेन्नई में के स्टूडेंट्स टॉप थ्री हैं. राजधानी दिल्ली में 94.39 प्रतिसत परिणाम आया है, वहीं लड़कियां 92.15 प्रतिशत से आगे हैं. इस साल सीबीएसई बोर्ड 12वीं कक्षा के लिए 12 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan 12th Commerce Result 2020 Declared: RBSE 12वीं कॉमर्स के नतीजे जारी, rajresults.nic.in पर करें चेक

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट जारी करने के बाद अपने स्टूडेंट्स को एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, पास सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी के साथ ही डिजिटल कॉपी भी देते हैं. डिजिटल एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स digilocker.gov.in से जाकर स्टूडेंट्स इस ले सकते हैं. डिजिलॉकर के अकाउंट क्रेडेशियल बोर्ड स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नबंर पर भेजेंगे.