Meghalaya 10th Result 2020: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) ने आज कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह रिजल्ट मेघालय बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर mbose.in जारी किया गया. इसके अलावां स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट megresults.nic.in या meghalayaonline.in पर भी चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं की परीक्षा में चेतना बोस ने 568 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
गौरतलब है कि इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 51,334 छात्रों ने एग्जाम दिया था, जिसमें 28,412 लड़कियां और 22,922 लड़के थे शामिल. वहीं इस साल स्टूडेंट्स और बोर्ड को कोरोना वायरस के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसका परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा.
यह भी पढ़ें: CBSE 10th Result 2020: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, cbseresults.nic.in पर ऐसे देखें अपने मार्क्स
MBOSE SSLC Result 2020 ऐसे करें चेक :
- सबसे पहले मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in. और पर जाएं.
- इसके अलावां megresults.nic.in या meghalayaonline.in पर क्लिक करें.
- इसके बाद MBOSE 10th Result 2020 की लिंक पर क्लिक करें.
- सभी 10वीं के स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर सबमिट करें.
- अब आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
बता दें कि पिछले साल मेघालय 10वीं का रिजल्ट 76.56 प्रतिशत था. नीलम नाम की छात्रा ने 96.16% से पहला स्थान हासिल किया था. छात्र अक्सर शिकायत करते हैं कि बोर्ड का रिजल्ट आने पर वेबसाइट जाम हो जाती है या फिर स्लो हो जाता है, तो इस साल बोर्ड ने कई साइट्स पर रिजल्ट जारी किया हैं. मेघालय बोर्ड की साइट्स के अलावां छात्र meghalaya.shiksha या फिर results.shiksha पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.