Karnataka SSLC Result 2020: कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड SSLC के नतीजे जल्द ही घोषित कर सकती है. बोर्ड ने इसकी घोषण करते हुए कहा है 10 अगस्त को रिजल्ट जारी किया जाएगा. कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) के नतीजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा. 10 अगस्त को दोपहर 3 बजे रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. कर्नाटक प्राइमरी और सेकंडरी एजुकेशन मिनिस्टर एस सुरेश (S. Suresh) ने कहा कि, "SSLC का रिजल्ट 10.08.2020 को दोपहर 3 बजे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा."
10वीं के सभी छात्र अपना रिजल्ट देखनें के लिए कर्नाटक के आधिकारिक पोर्टल kseeb.kar.nic.in. पर जाएं. कर्नाटक सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट का रिजल्ट karresults.nic.in. पर भी दर्शाया जाएगा. इस साल कर्नाटक सेकंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड का आयोजन मार्च और अप्रैल में किया गया था. लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में आयोजित की गई परीक्षाएं रद्द कर दी गई. इन परीक्षाओं को जून में कंडक्ट किया गया.
जून महीनें में SSLC का परीक्षा आयोजन 3,000 सेंटर्स में किया गया था. परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स और टीचर्स सहित सभी की थर्मल स्क्रीनिग की गई. इसके अलावां छात्रों और स्टाफ को मास्क पहनना अनिवार्य था. साथ ही सभी तरह की अन्य दिशानिर्देशकों का पालन भी कराया गया.
दुसरे समय में केवल 6 विषयों की ही परीक्षाएं हुईं, जिनमें शामिल है इंग्लिश, कन्नड़ा, थर्ड लैंग्वेज, नेचुरल साइंस, सोशल साइंस और मैथमेटिक्स. जून में आयोजित परीक्षा के दौरान 86 हजार लोग शामिल थे, जिनमें 63000 शिक्षक और 23 हजार हेल्थ वर्कर्स, पुलिस और अन्य सोशल वेलफेयर शामिल हैं.