तूफान 'एम्पिल' ने चीन में मचाई तबाही, शुआंगलिउ हवाईअड्डे पर फंसे 13,000 यात्री
चीन के सिचुआन प्रांत में चेंग्दू शुआंगलिउ अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शुक्रवार तड़के तूफान से 13,000 से अधिक यात्री फंस गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हवाईअड्डा प्रशासन का कहना है कि छह उड़ाने रद्द कर दी गईं.