नेपेडा. म्यांमार में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 100,000 लोगों को अपने घरों को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है. म्यांमार के गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं. सीएनएन ने आपदा प्रबंधन एजेंसी के निदेशक मिन थेइन के हवाले से कहा कि पांच प्रांतों के 119,000 लोगों को मंगलवार को बढ़ते पानी की वजह से विस्थापित होना पड़ा है. बाढ़ से मागवे क्षेत्र खास तौर से प्रभावित है.
सूचना मंत्रालय द्वारा जारी चित्रों में दिखाई दे रहा है कि बचाव कार्य में जुटी नौकाएं लोगों को निकाल रही हैं, जबकि बच्चे व परिवार बढ़ते जल स्तर से बचने के लिए छतों पर बैठे हुए हैं. हालांकि, इनमें से बहुत से लोगों तक पहुंचने की कोशिश भारी बारिश से प्रभावित हुई है.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति (एनडीएमसी) के अनुसार, विस्थापितों में बहुतों को अस्थायी आश्रयों में रखा गया है. इन परिवारों के लिए मठों व चक्रवात आश्रय केंद्रों ने अपने दरवाजे खोले हैं.
समिति ने कहा कि गर्भवती महिलाओं व छोटे बच्चों के साथ माताओं के लिए अतिरिक्त आश्रय खोले गए हैं.