यांगून. म्यांमार के सागेंग क्षेत्र में बुधवार को रिक्टर पैमाने पर 4.3 तीव्रता के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. मौसम विज्ञान और जल विज्ञान विभाग के मुताबिक, भूकंप से अभी तक किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र यिनमबिन शहर से आठ किलोमीटर पश्चिमोत्तर में दर्ज किया गया. भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 8.35 बजे महसूस किए गए.
गौरतलब है कि म्यांमार की धरती अक्सर भूकंप के झटकों से हिलती रहती है. वर्ष 2016 में म्यांमार के मध्यवर्ती इलाको में 6.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसका असर भारत, बांग्लादेश और थाईलैंड में देखने को मिला था.
भारत के कोलकाता, पटना और गुवाहाटी में भी हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. वर्ष 2016 में महसूस किए गए भूकंप के झटकों में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी.
ज्ञात हो कि साल 2016 में आए भूकंप के झटकों ने म्यांमार को काफी नुकसान पहुंचाया था. देश में दर्जनों इमारतें क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसमें प्राचीन शहर बागान के कई प्रसिद्ध मंदिर भी शामिल थे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)