मुंबई T20 लीग में आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने अर्जुन तेंदुलकर को पांच लाख में खरीदा
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को T20 मुंबई लीग के दूसरे सत्र के लिये आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने शनिवार को पांच लाख रूपये में खरीदा. सचिन तेंदुलकर इस लीग के ब्रांड दूत हैं. सुजीत नायक को भी पांच लाख रूपये के मूल्य में खरीदा गया.