प्रसारण क्षेत्र के नियामक भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) ने केबल टीवी और डीटीएच कंपनियों द्वारा नए नियमनों के अनुपालन के आडिट के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लि. (Broadcast Engineering Consultants India Ltd.) की नियुक्ति की है. ट्राई ने नए शुल्क आदेश और नियामकीय व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले आपरेटरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दे रखी है. नियामक ने कहा कि इस बारे में आडिट जल्द शुरू किया जाएगा.
ट्राई के सचिव एस के गुप्ता ने कहा, ‘‘बीईसीआईएल ट्राई की ओर से आडिट कर नए नियामकीय ढांचे के अनुपालन को सुनिश्चित करेगी. हम सभी वितरण आपरेटरों (डीपीओ) से आग्रह करते हैं कि वे नई नियामकीय व्यवस्था का अनुपालन अक्षरश: करें. गुप्ता ने कहा कि जिन कंपनियों को आडिट प्रणाली से गुजरना है उनके बारे में फैसला किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: काम की खबर: अब आप सेट टॉप बॉक्स बदले बिना ही बदल सकेंगे DTH और केबल ऑपरेटर
उन्होंने कहा, ‘‘डीटीएच और केबल टीवी आपरेटरों का चयन कहीं से भी किया जाएगा और आडिट के जरिये यह पता लगाया जाएगा कि क्या वे नियमों का अनुपालन कर रहे हैं.’’ पिछले कुछ दिन के दौरान ट्राई ने नियमों का उल्लंघन करने वाली कई केबल टीवी और डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनियों की खिंचाई की है. उनके बारे में उपभोक्ताओं से काफी शिकायतें मिली हैं.
कुछ मामलों में ट्राई ने पाया कि कई कंपनियों उपभोक्ताओं पर चैनल और पैकेज योजना थोप रही हैं और उपभोक्ताओं को उनके खुद के अनुसार चयन करने का विकल्प नहीं मिल रहा. हाल के समय में ट्राई ने डीटीएच कंपनियों टाटा स्काई, डिश टीवी और सन डायरेक्ट टीवी को लताड़ लगाई है. ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने पिछले महीने कहा था कि नियामक की योजना आपरेटरों का उपभोक्ता प्रबंधन तथा आईटी प्रणाली का आडिटर करने की है.