वोडाफोन (Vodafone), आइडिया (Idea) और भारती एयरटेल (Airtel) ने मार्च में संयुक्त रूप से करीब तीन करोड़ ग्राहक गंवाए हैं. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (Telecom Regulatory Authority of India) के आंकड़ों के अनुसार माह के दौरान वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या 1.45 करोड़ कम हुई है जबकि भारती एयरटेल के 1.51 करोड़ कनेक्शन कम हुए हैं.
आंकड़ों के अनुसार, 31 मार्च, 2019 तक देश में कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 116.18 करोड़ थी जो इससे पिछले महीने की तुलना में 2.18 करोड़ कम है. मार्च के अंत तक देश में कुल फोन घनत्व घटकर 90.11 पर आ गया जो फरवरी में 91.86 था.
यह भी पढ़ें: खुशखबर! जियो 4जी डाउनलोड में आगे, वोडाफोन अपलोड स्पीड में आगे
ट्राई के अनुसार मार्च, 2019 के अंत तक वोडाफोन आइडिया के मोबाइल कनेक्शनों की संख्या 39.48 करोड़ थी. मार्च के अंत तक भारती एयरटेल के मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 32.51 करोड़ रही जबकि उसकी प्रतिद्वंद्वी रिलायंस जियो के ग्राहकों की संख्या 30.67 करोड़ थी.